ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: जेएन फार्मा सिटी में एक और हादसा, झारखंड के चार कर्मचारी घायल, दो दिन पहले 17 की हुई थी मौत - Pharma Factory Incident - PHARMA FACTORY INCIDENT

Incident at Pharma Factory in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मेसी में एक बार फिर हादसा हुआ है. केमिकल मिलाते समय यह हादसा हुआ, जिसमें चार कर्मचारी घायल हुए हैं. घायल हुए कर्मचारी झारखंड के रहने वाले हैं.

Incident at Pharma Factory in Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के जेएन फार्मा कंपनी में एक और हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2024, 3:07 PM IST

अनकापल्ली: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में अच्युतपुरम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मेसी में एक बार फिर हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा फार्मेसी में सिनर्जीन एक्टिव इंग्रीडिएंट्स में बीती रात को हुआ. केमिकल मिलाते समय हुए हादसे में चार कर्मचारी घायल हो गए. हादसे के बाद उन्हें तुरंत विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. घायल हुए कर्मचारियों की पहचान झारखंड के निवासी के रूप में हुई है.

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर अधिकारियों से बात की और विस्तृत जानकारी ली. सीएम ने गृह मंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

दवा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 17 की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 21 अगस्त को भी अच्युतपुरम SEZ में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी (जेएन फार्मा सिटी) में एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. एसेंशिया कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ था. रिएक्टर में विस्फोट लंच के समय हुआ. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल हुए थे. सीएम नायडू ने घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है. अच्युतपुरम एसईजेड में पिछले पांच वर्षों में विशाखापत्तनम में 119 घटनाओं में 120 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: दवा कंपनी की फैक्ट्री में विस्फोट, 17 की मौत, जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित

अनकापल्ली: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में अच्युतपुरम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मेसी में एक बार फिर हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा फार्मेसी में सिनर्जीन एक्टिव इंग्रीडिएंट्स में बीती रात को हुआ. केमिकल मिलाते समय हुए हादसे में चार कर्मचारी घायल हो गए. हादसे के बाद उन्हें तुरंत विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. घायल हुए कर्मचारियों की पहचान झारखंड के निवासी के रूप में हुई है.

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर अधिकारियों से बात की और विस्तृत जानकारी ली. सीएम ने गृह मंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

दवा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 17 की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 21 अगस्त को भी अच्युतपुरम SEZ में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी (जेएन फार्मा सिटी) में एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. एसेंशिया कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ था. रिएक्टर में विस्फोट लंच के समय हुआ. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल हुए थे. सीएम नायडू ने घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है. अच्युतपुरम एसईजेड में पिछले पांच वर्षों में विशाखापत्तनम में 119 घटनाओं में 120 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: दवा कंपनी की फैक्ट्री में विस्फोट, 17 की मौत, जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.