देहरादून: दून चिड़ियाघर में विशालकाय दिखने वाले ऑस्ट्रिच से लेकर तमाम पक्षियों को तेज धूप परेशान कर रही है. दिन के समय अधिकतम तापमान इन पक्षियों के लिए जानलेवा बन रहा है. देहरादून में अब तापमान 43.02 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जोकि मई महीने के दौरान अब तक का ऑल टाइम रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से वन्यजीवों को दिन में कई बार पानी की बौछारों के जरिए भिगाने का काम किया जा रहा है, ताकि तेज धूप और गर्मी का ज्यादा असर वन्य जीवों पर न पड़े.
वन्य जीवों के बाड़े की जमीन को किया जा रहा गीला: देहरादून चिड़ियाघर में सांभर, हिरण, गुलदार और बाघ जैसे बड़े वन्य जीव भी हैं. यह वन्य जीव मौजूदा तापमान को झेलने की स्थिति में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उन पक्षियों को होती है, जो आकार में छोटे हैं और भीषण गर्मी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन सबसे ज्यादा ध्यान ऐसी ही बर्ड्स पर दे रहा है. इसके अलावा वन्य जीव जिस बाड़े में बंद हैं, वहां की जमीन को गीला किया जा रहा है.
शाकाहारी वन्यजीवों को दिया जा रहा तरबूज: हीटवेव का असर कम करने के प्रयास के तहत वन्यजीवों के बाड़ों में पानी की उपलब्धता भी की गई है, ताकि किसी भी तरह से गर्मी में पानी की कमी ना हो. कई वन्यजीवों के खान-पान में भी बदलाव हुआ है. शाकाहारी वन्यजीवों को फल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ताकि इसके जरिए उनके शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे. खास तौर पर तरबूज को पहली प्राथमिकता दी जा रही है.
गुलदार और बाघों के लिए विशेष व्यवस्था: चिड़ियाघर में मौजूद सांपों से लेकर गुलदार और बाघों के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां भी वन्यजीवों को पानी से भिगोया जा रहा है. पक्षियों के बाड़े को ऊपर से कपड़े से ढका गया है, ताकि सीधी धूप उन पर ना पड़े. साथ ही मगरमच्छ और घड़ियाल जिस पानी में रह रहे हैं, उसे भी समय-समय पर बदला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-