अंबाला : हरियाणा के अंबाला छावनी में बीजेपी की विजय संकल्प रैली के दौरान एक बार फिर से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का दर्द छलक पड़ा. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद थे और उनका बयान सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
'बीजेपी के कुछ नेताओं ने पार्टी में बनाया बेगाना' : अंबाला छावनी में आज बीजेपी की विजय संकल्प रैली थी. इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, परिवहन मंत्री असीम गोयल, कंवरपाल गुर्जर, अंबाला से बीजेपी की प्रत्याशी बंतो कटारिया समेत कई बड़े दिग्गज रैली में मौजूद थे. इस दौरान भारी तादाद में लोगों की भीड़ मौजूद थी. भरी जनसभा में सभी ने बारी-बारी से भाषण दिया, लेकिन इस दौरान हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने मंच से ही अपनी पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया. अनिल विज ने मंच से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत सभी बड़े नेताओं के सामने बोलते हुए कहा कि उनकी ही पार्टी में कुछ लोगों ने उन्हें बेगाना (पराया) कर दिया है. हालांकि कई बार बेगाने अपनों से ज्यादा काम कर जाते हैं. उनके इस बयान को सुनकर मंच पर मौजूद तमाम नेता हक्के-बक्के रह गए और एक दूसरे का मुंह तांकने लगे.
लंबे अरसे से नाराज़ चल रहे हैं अनिल विज : साफ है कि हरियाणा में सीएम फेस बदलने के बाद से जिस तरह अनिल विज को बीजेपी ने इग्नोर किया है, उसके चलते उनकी नाराज़गी अभी तक गई नहीं है. अब तक कई बार वे अपने नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं. अनिल विज ने कहा था कि नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाते वक्त उन्हें पार्टी ने अंधेरे में रखा.ताज़ा मामले में उन्होंने मंच से ही बीजेपी नेताओं के सामने गुगली फेंकते हुए अपना दर्द सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या बीजेपी के बड़े नेताओं को उनका ये दर्द समझ में आता है या वे इसे फिर से इग्नोर कर देते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अनिल विज की फिर दिखी नाराजगी, 'X' से "मोदी का परिवार" हटाया, सफाई में कहा- BJP ने दिखाई हैसियत
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, "मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मीटिंग में बड़े-बड़े लोग जाते हैं"
ये भी पढ़ें : अनिल विज का शायराना अंदाज़ में अटैक, बड़ा सवाल आखिर कौन है निशाना ?