अनकापल्ली: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक दुखद घटना में समोसा खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया गया है कि दो दिन पहले जिले के कोटावुराटला मंडल में एक अनाथालय में समोसे खाने से 27 छात्र बीमार पड़ गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई. मामले में अनाथालय के ट्रस्ट के प्रशासक गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम में एक ईसाई संगठन क्षेत्र के आदिवासी छात्रों को आवास और शिक्षा प्रदान करता है. संस्थान में 80 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं. उन्हें शनिवार शाम को नाश्ते में समोसे परोसे गए. समोसे खाने के बाद छात्रों को उल्टी होने लगी. जब संस्थान के पदाधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने गंभीर रूप से बीमार तीनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान सोमवार को तीनों की मौत हो गई, जिनकी पहचान जोशुआ, भवानी, श्रद्धा और नित्या के रूप में की गई है.
वहीं, अन्य 23 छात्रों का इलाज नरसीपट्टनम, अनकापल्ली और विशाखापट्टनम केजीएच अस्पतालों में चल रहा है. सात बच्चों का इलाज नरसीपट्टनम क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है. 14 बच्चों को विशाखापट्टनम के केजीएच में शिफ्ट किया गया है. राजस्व मंडल अधिकारी (आरडीओ) जयराम ने नरसीपट्टनम अस्पताल पहुंचकर यहां भर्ती छात्रों की स्थिति का जायजा लिया और बेहतर इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए.
घटना पर राज्य की गृह मंत्री की प्रतिक्रिया
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री अनीता ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनकापल्ली जिला कलेक्टर और नरसीपट्टनम आरडीओ इस घटना की जांच कर रहे हैं. कलेक्टर ने डॉक्टरों को बीमार छात्रों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की सलाह दी. गृह मंत्री अनीता ने तीन छात्रों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कलेक्टर और अस्पताल अधीक्षकों से फोन पर बात की और बीमार छात्रों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के मेजर एमआर गोपाल नायडू कीर्ति चक्र से सम्मानित, कई आतंकियों को उतार चुके हैं मौत के घाट