मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एनटीपीसी में कार्यरत एक इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. उनके सुसाइड की खबर आग की तरह फैल गई. सुसाइड की खबर सुनकर मौके पर एनटीपीसी के कई कर्मचारी वहां पहुंच गए और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. उसके बाद कर्मियों ने मामले की जानकारी कांटी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एनटीपीसी के इंजीनियर ने की आत्महत्याः एनटीपीसी कार्यालय पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय इंजीनियर मधुकर रेड्डी के रूप में हुई है. वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और एनटीपीसी कांटी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच चल रही है.
आत्महत्या का कारण सुसाइड नोट में लिखाः वहीं, कांटी पुलिस ने एनटीपीसी में कार्यरत अन्य कर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में मधुकर ने निजी और वित्तीय कारण की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कांटी पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजन से संपर्क साधा जा रहा है.
"शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 26 वर्षीय मधुकर रेड्डी आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. घटनास्थल से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें निजी कारण बताया गया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है"- कांटी पुलिस
''कांटी थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत एक इंजीनियर का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. एनटीपीसी के कर्मी से भी जानकारी ली जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव पर किसी भी तरह की जख्म के निशान नहीं मिले हैं.''- अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर
ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur Suicide : मुजफ्फरपुर में एक कमरे से मिला युवक-युवती का शव, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका