ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश की 9 माह से लापता युवती जम्मू से बरामद, युवक पुलिस हिरासत में - Andhra pradesh

Bhimavaram Girl Found In Jammu, आंध्र प्रदेश के भीमावरम से नौ महीने से गायब हुई युवती को जम्मू से बरामद कर लिया गया है. वहीं मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Missing girl found in Jammu, youth in police custody
लापता युवती जम्मू से बरामद, युवक पुलिस हिरासत में (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 3:27 PM IST

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के भीमावरम से 9 माह से लापता युवती को जम्मू पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. दोनों को लेकर विजयवाड़ा पुलिस बुधवार सुबह जम्मू से बेजवाड़ा पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पिछले 9 महीने से लापता होटल मैनेजमेंट की छात्रा ने पुलिस को बताया कि अंजाद उसे शादी करने का वादा करके जबरन ले गया. उसने बताया कि अंजाद उसे पिछले साल 28 अक्टूबर को विजवाड़ा से जबरन ले गया था. उसे विश्वास था वह उससे शादी कर लेगा. बयान में युवती ने बताया कि 9 महीने तक वह किसी से फोन पर बात नहीं कर सकी. इस दौरान उन्होंने कई जगह यात्रा की और अंत में जम्मू पहुंची. उसने बताया कि जम्मू में उसे एक कमरे में रखा गया था, जहां से वह कहीं नहीं जा सकती थी क्योंकि उसे वहां की भाषा नहीं आती थी.

वहीं अंजाद ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से वहां गए थे. युवती के बयान के बाद माचावरम पुलिस ने अंजाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अंजाद के खिलाफ अवैध गिरफ्तारी, जबरन शादी, मारपीट और गिरफ्तारी के अपराधों के खिलाफ बीएनएस की धारा 342, 366 और 323 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस ने युवती को उसकी मां को सौंप दिया गया है. आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बताया जाता है कि जम्मू पुलिस ने महज दो घंटे में ऑपरेशन को पूरा कर लिया. वहीं घटना के बारे में बताया गया कि दिसंबर में अंजाद युवती को लेकर दिल्ली से जम्मू ट्रेन में सवार हुआ और जम्मू स्टेशन पर उतर गया. वहीं एक होटल में ठहरे अंजाद ने बताया कि दोनों प्रेमी थे और घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा उसे स्वीकार नहीं किए जाने की वजह से वह जम्मू आए थे. इसी बीच अंजाद ने 7500 रुपये प्रति माह पर एक होटल में काम के लिए राजी हो गया. इस पर होटल मालिक ने रहने की जगह भी उसे मुहैया कराई. फलस्वरूप अंजाद ने युवती को एक कमरे में रखा. साथ ही उसने अपने वेतन से पैसे बचाकर मार्च में एक फोन खरीदा. लेकिन इसके बाद भी युवती को बात करने के लिए उसने फोन नहीं दिया. सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे जब अंजाद घर पर नहीं था तब युवती ने फोन उठाकर अपनी बहन को इंस्टा पर मैसेज भेजा.

इस पर युवती के परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी विजयवाड़ा पुलिस को दी. वहीं विजयवाड़ा पुलिस ने इस बारे में तुरंत जम्मू पुलिस को जानकारी भेजी. इसके बाद हरकत में आई जम्मू पुलिस वहां गई और युवती व युवक को हिरासत में लेकर जम्मू के गांधीनगर थाने ले आई. इसीक्रम में मंगलवार रात करीब 7 बजे विजयवाड़ा पुलिस को युवक व युवती की फोटो भेजी गई. इसके साथ ही जम्मू पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में युवती की मां शिवकुमारी ने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि मेरी बेटी मुझे मिलेगी. मैं 9 महीने से बेटी का इंतजार कर रही हूं. मेरी बेटी तब मिली जब उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए उनकी आभारी हूं. वहीं विजयवाड़ा पुलिस ने केस सुलझाने में बहुत मेहनत की.

ये भी पढ़ें - आंध्र पुलिस ने एपी सीआईडी ​​और फाइबरनेट कार्यालयों को किया सील, राज्यपाल का आदेश

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के भीमावरम से 9 माह से लापता युवती को जम्मू पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. दोनों को लेकर विजयवाड़ा पुलिस बुधवार सुबह जम्मू से बेजवाड़ा पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पिछले 9 महीने से लापता होटल मैनेजमेंट की छात्रा ने पुलिस को बताया कि अंजाद उसे शादी करने का वादा करके जबरन ले गया. उसने बताया कि अंजाद उसे पिछले साल 28 अक्टूबर को विजवाड़ा से जबरन ले गया था. उसे विश्वास था वह उससे शादी कर लेगा. बयान में युवती ने बताया कि 9 महीने तक वह किसी से फोन पर बात नहीं कर सकी. इस दौरान उन्होंने कई जगह यात्रा की और अंत में जम्मू पहुंची. उसने बताया कि जम्मू में उसे एक कमरे में रखा गया था, जहां से वह कहीं नहीं जा सकती थी क्योंकि उसे वहां की भाषा नहीं आती थी.

वहीं अंजाद ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से वहां गए थे. युवती के बयान के बाद माचावरम पुलिस ने अंजाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अंजाद के खिलाफ अवैध गिरफ्तारी, जबरन शादी, मारपीट और गिरफ्तारी के अपराधों के खिलाफ बीएनएस की धारा 342, 366 और 323 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस ने युवती को उसकी मां को सौंप दिया गया है. आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बताया जाता है कि जम्मू पुलिस ने महज दो घंटे में ऑपरेशन को पूरा कर लिया. वहीं घटना के बारे में बताया गया कि दिसंबर में अंजाद युवती को लेकर दिल्ली से जम्मू ट्रेन में सवार हुआ और जम्मू स्टेशन पर उतर गया. वहीं एक होटल में ठहरे अंजाद ने बताया कि दोनों प्रेमी थे और घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा उसे स्वीकार नहीं किए जाने की वजह से वह जम्मू आए थे. इसी बीच अंजाद ने 7500 रुपये प्रति माह पर एक होटल में काम के लिए राजी हो गया. इस पर होटल मालिक ने रहने की जगह भी उसे मुहैया कराई. फलस्वरूप अंजाद ने युवती को एक कमरे में रखा. साथ ही उसने अपने वेतन से पैसे बचाकर मार्च में एक फोन खरीदा. लेकिन इसके बाद भी युवती को बात करने के लिए उसने फोन नहीं दिया. सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे जब अंजाद घर पर नहीं था तब युवती ने फोन उठाकर अपनी बहन को इंस्टा पर मैसेज भेजा.

इस पर युवती के परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी विजयवाड़ा पुलिस को दी. वहीं विजयवाड़ा पुलिस ने इस बारे में तुरंत जम्मू पुलिस को जानकारी भेजी. इसके बाद हरकत में आई जम्मू पुलिस वहां गई और युवती व युवक को हिरासत में लेकर जम्मू के गांधीनगर थाने ले आई. इसीक्रम में मंगलवार रात करीब 7 बजे विजयवाड़ा पुलिस को युवक व युवती की फोटो भेजी गई. इसके साथ ही जम्मू पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में युवती की मां शिवकुमारी ने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि मेरी बेटी मुझे मिलेगी. मैं 9 महीने से बेटी का इंतजार कर रही हूं. मेरी बेटी तब मिली जब उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए उनकी आभारी हूं. वहीं विजयवाड़ा पुलिस ने केस सुलझाने में बहुत मेहनत की.

ये भी पढ़ें - आंध्र पुलिस ने एपी सीआईडी ​​और फाइबरनेट कार्यालयों को किया सील, राज्यपाल का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.