नई दिल्ली: जाने मानें बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा आम तौर पर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वह आए दिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. इस बीच अरबपति उद्योगपति ने बाढ़ प्रभावित गुजरात में गरबा करते लोगों का एक वीडियो शेयर किया है, जहां बारिश से जुड़ी घटनाओं में 40 से लोगों की जान जा चुकी है.
Gujarat aur Garba
— anand mahindra (@anandmahindra) August 31, 2024
Ek gazab ka rishta…
Unstoppable pic.twitter.com/woqa6rcPvx
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें लोगों का एक समूह घुटनों तक पानी में नाचता हुआ दिख रहा है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वीडियो गुजरात की किस जगह पर फिल्माया गया है. उन्होंने जलभराव के बीच गरबा करने वाले लोगों की जमकर तारीफ की है.
लोगों को पसंद नहीं आई पोस्ट आनंद महिंद्रा की पोस्ट
महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "गुजरात और गरबा. एक गजब का रिश्ता…अनस्टॉपेबल." हालांकि, लोगों को उनकी पोस्ट पसंद नहीं आई और वे इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले कुछ हफ़्तों में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गुजरात में भारी बारिश के कारण अपनी मेहनत से कमाई से खरीदी गई कारों को नुकसान होने की शिकायत की है.बता दें कि बारिश की वजह से गुजरात समेत देश भर में बिजली का करंट लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं और बारिश से प्रभावित इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है.
This is how billionaries makes Indian feel they are one of them:
— Harsh Vardhan (@harsh_vardhhan) September 1, 2024
Romanticize crippled infra of the country. https://t.co/vhpojDvde4
सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है. लोग स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय अधिकारियों को टैग करके बारिश से जुड़ी घटनाओं में सहायता की मांग कर रहे हैं. इस बीच, एक अरबपति द्वारा जलभराव वाली सड़क के बारे में सकारात्मक रूप से पोस्ट करना लोगों को पसंद नहीं आया.
क्या बोले यूजर्स?
एक एक्स यूजर ने लिखा, "इस तरह से अरबपति भारतीयों को यह एहसास दिलाते हैं कि वे उनमें से एक है, जो देश के अपंग बुनियादी ढांचे को रोमांटिक बनाते हैं." एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, "यह दिखाता है कि देश विकास नहीं कर रहा है." एक और यूजर ने कहा कि इस कहते हैं भ्रष्टाचार, सामान्यता और बेहतर जीवन स्तर की उम्मीदों को सामान्य बनाना. सिद्धेश कुम्भार नाम के यूजर्स ने लिखा कि ब्रो, अपने आलीशान 20bhk अपार्टमेंट में बैठकर यह ट्वीट कर रहा है.
bro is tweeting this in his luxury 20bhk apartment https://t.co/QR6cAofxNj
— Siddhesh Kumbhar 💙 (@siddheshk_dev) September 1, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि यह सरासर मूर्खता है. कल्पना करें कि एक ढीला तार पानी में गिर जाए, जहां हाल ही में आई बाढ़ के दौरान बिजली के झटके से कई मौतें हुई हैं. आज पुणे में भी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. नागरिकों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
कुछ लोगों ने की वीडियो की प्रशंसा
कुछ लोगों ने वीडियो की प्रशंसा भी की और प्राकृतिक आपदाओं के समय में लचीलापन दिखाने के लिए समूह की सराहना की. हालांकि, समूह को पानी से भरी सड़कों पर नाचने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा, क्योंकि यह खतरे से भरा है.