चंडीगढ़: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में खडूर साहिब सीट से बड़ी जीत हासिल की है. इसके बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद भगवंत सिंह उर्फ बाजेके भी विधानसभा का उपचुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह गिद्दड़बाहा से उम्मीदवार होंगे, जहां वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. बाजेके के बेटे ने इसकी जानकारी दी है.
बाजेके के बेटे ने दी जानकारी: बाजेके के बेटे ने एक वीडियो जारी कर सारी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'पिता जेल से चुनाव लड़ेंगे. सिख संगत से भी उनका साथ देने की अपील की गई है. राजा वड़िंग ने लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनने के बाद गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव होगा.
जेल से ही अमृतपाल ने लड़ा था लोकसभा चुनाव: आपको बता दें कि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ा और खडूर साहिब सीट से भारी मतों से जीत हासिल की. हालांकि उन्हें लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने की राहत नहीं दी गई, लेकिन पिछले दिनों पंजाब के 12 लोकसभा सदस्य शपथ ले चुके हैं.
एनएसए के तहत जेल में बंद बाजेक: गौरतलब है कि असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह और उनके साथियों पर एनएसए एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा पपलप्रीत, बाजेक, दलजीत कलसी और अमृतपाल सिंह के अन्य साथियों पर भी एनएसए की समय सीमा बढ़ा दी गई. पिछले साल मार्च के महीने में इन सभी पर एनएसए लगाया गया था और इन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमृतपाल सिंह खडूर साहिब सीट से 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं. ऐसे में उनके शपथ लेने के लिए सामने आने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सरकार की ओर से एनएसए में एक साल की बढ़ोतरी से फिर से अटकलें तेज हो गई हैं. फिलहाल उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम टल गया है.