रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास है. इस दौरान गृह मंत्री नक्सल अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. इसके साथ ही अन्य विभागों के कार्यों के भी समीक्षा भी अमित शाह करेंगे. इस दौरे के दौरान गृह मंत्री रायपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर चंपारण स्थित वल्लभाचार्य आश्रम भी जाएंगे और प्रभु की पूजा अर्चना करेंगे.
वल्लभाचार्य आश्रम की बढ़ाई गई सुरक्षा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तीन आदिवासी छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. जिन-जिन जगहों पर अमित शाह के कार्यक्रम है वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित शाह चंपारण स्थित वल्लभाचार्य आश्रम जाएंगे. यही वजह है कि आश्रम और उसके आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
वल्लभाचार्य आश्रम को किले में किया गया तब्दील: वल्लभाचार्य आश्रम में सुबह से ही अधिकारियों ने डेरा डाल रखा है. पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इस दौरान अमित शाह के दौरे को लेकर एक रिहर्सल भी की गई. जिसमें गाड़ियों का लंबा चौड़ा काफिला देखने को मिला. इसमें पुलिस सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे .इन्होंने वल्लभाचार्य आश्रम में प्रवेश से लेकर निकासी तक का रिहर्सल किया.
चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी को किया गया तैनात: वल्लभाचार्य आश्रम में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मंदिर के कोने कोने की तलाशी ली गई और हर स्थान की बारीकी से जांच की गई है. मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं.