बीजापुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पहले रायपुर उसके बाद बस्तर और अब बीजापुर में केंद्रीय गृह मंत्री ने दौरा किया है. सुकमा और बीजापुर की सीमा पर स्थित घोर नक्सल प्रभावित गुंडम इलाके का अमित शाह ने दौरा किया है. यहां इलाका माओवादियों का गढ़ माना जाता था. यहां पहली बार कैंप खुला और उसके बाद से इस इलाके की तस्वीर बदल गई. महुआ पेड़ के नीचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चौपाल लगाई और लोगों से बात की.
गुंडम फोर्स कैंप का लिया जायजा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुंडम फोर्स कैंप का जायजा लिया. जवानों के कैंप से चौपाल तक करीब एक किलोमीटर तक सड़क मार्ग से सफर करते हुए गृह मंत्री चौपाल तक पहुंचे. यहां उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की. उसके बाद महुआ पेड़ के नीचे चारपाई पर जन चौपाल लगाई. स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से अमित शाह ने संवाद किया.
गुंडम के स्कूली बच्चों से मिले अमित शाह: अमित शाह ने गुंडम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात की. उनके साथ संवाद किया. बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर चर्चा की. करीब एक घंटे तक अमित शाह ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से मुलाकात की. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने महिलाओं से महतारी वंदन योजना पर फीडबैक लिया. उनसे इस योजना के बारे में सारी जानकारियां ली.
बीमारी जैसी कोई भी समस्याओं पर कैम्प में जाकर आप अपना इलाज कराएं. जवानों को अपनी समस्याएं बताइए वह आपकी समस्या का कैंप में समाधान करेंगे.- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा मौजूद रहे. यहां सबसे मुलाकात करने के बाद गृह मंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो गए.