छत्रपति संभाजीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को रात करीब 11 बजे छत्रपति संभाजीनगर हवाईअड्डे पर पहुंचे. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने उनका स्वागत किया. मंगलवार को वह अकोला, जलगांव के साथ ही छत्रपति संभाजीनगर में जनसभा में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है.
बैठक 5 मार्च को शाम करीब 7 बजे सांस्कृतिक खेल मंडल में होगी. पुलिस उपायुक्त नितिन बगाटे ने बताया कि इस बैठक को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. ड्रोन पुलिसिंग के जरिए कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जाएगी. शहर में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर वॉच टावर के साथ-साथ सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था है.
आगामी लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. उम्मीद है कि 10 मार्च के बाद आचार संहिता लग जाएगी. इसी के तहत अब सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों की रफ्तार बढ़ा दी है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह लोकसभा चुनाव के सिलसिले में जनसभा करेंगे.
बीजेपी ने जगह-जगह पोस्टर, कटआउट, झंडों के जरिए माहौल बनाने की कोशिश की है. इसके मुताबिक यह पहली अहम बैठक तीन जिलों जालना, संभाजीनगर और अहमदनगर का क्लस्टर बनाकर होगी. बीजेपी ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है. स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस मौके पर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर पुलिस बल भी तैयार है. इस मौके पर सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल का परिसर छावनी के रूप में नजर आया. पुलिस उपायुक्त नितिन बगाटे ने बताया कि सभा के दिन इलाके में करीब 1800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसमें पुलिस आयुक्त, 6 उपायुक्त, 11 सहायक पुलिस आयुक्त, 41 पुलिस निरीक्षक, 128 सहायक पुलिस निरीक्षक और उप-निरीक्षक, 1300 पुरुष पुलिसकर्मी, 130 महिला पुलिसकर्मी और एसआरपीएफ की एक इकाई तैनात की जाएगी.