बर्धमान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. बर्धमान पूर्व लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, टीएमसी के गुंडों ने राज्य के विकास के लिए दिए गए फंड का दुरुपयोग किया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की बार-बार की शिकायतों का जवाब देते हुए शाह ने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये दिये हैं. शाह ने सवाल किया 'क्या बंगाल के लोगों को उस पैसे से कुछ मिला?' गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि तृणमूल के गुंडों ने उस पैसे का गबन किया है. उन्होंने वादा किया है कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो पैसा वसूल किया जाएगा.
अमित शाह ने दी चेतावनी!
अमित शाह ने बर्धमान पूर्व के उम्मीदवार आशिम सरकार के समर्थन में मेमारी स्थित रसूलपुर के बिष्णुपुर इलाके में रैली की. उन्होंने भ्रष्टाचार और सीएए सहित विभिन्न मुद्दों पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि, केंद्रीय अभाव का आरोप इस चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ दल के प्रचार उपकरणों में से एक है. टीएम का आरोप है कि, केंद्र सरकार लंबे समय से बंगाल के लिए आवंटित 100 दिन और आवास योजना का पैसा रोके बैठी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विभिन्न प्रचार सभाओं में कह रही हैं कि वे आने वाले दिनों में केंद्र से भीख नहीं मांगेंगी.
क्या बोले शाह
उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी को आगामी चुनाव में 30 सीटें दीजिए, हम जीतेंगे..फिर टीएमसी के लोगों से पैसा वापस लेंगे.' अमित शाह ने रैली में दावा किया कि केंद्र अपराधियों को जेल भेजने का काम करेगी. हालांकि तृणमूल ने बार-बार ईडी-सीबीआई की 'अति सक्रियता' के बारे में शिकायत की है. अमित शाह ने कहा, 'एक मंत्री के घर से 51 करोड़ रुपये मिले, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए या नहीं? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, ममता कुछ भी कहें, हम उन लोगों को जेल भेजेंगे जिन्होंने बंगाल के गरीबों का पैसा खाया और जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की. हम सरकार बनने पर उन्हें जमीन के अंदर से खोज निकालेंगे. शाह ने आगे कहा कि, ममता और उनके भतीजे भाजपा से डरते हैं. शाह बोले, यह लोकसभा चुनाव यह तय करने वाला है कि लोग देश में 'वंशवाद राज या राम राज्य' चाहते हैं या नहीं.
'घुसपैठिए नाराज हो जाते'
रामलला प्राण प्रतिष्ठा में ममता बनर्जी और टीएमसी के नेताओं के शामिल नहीं होने पर तंज कसते हुए शाह ने आगे कहा कि, वैसे घुसपैठिए जो उनकी पार्टी के वोट बैंक हैं, नाराज हो जाते. शाह ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी संदेशखाली के दोषियों को बचाना चाहती है, लेकिन भाजपा उन्हें दंडित करेगी.
ये भी पढ़ें: 'मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिक रहे', मोदी का कांग्रेस पर तंज, शरद पवार पर साधा निशाना