रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब परवान चढ़ चुका है. आखिरी दौर के चुनाव के लिए सभी दल कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं. इसी के तहत झारखंड में भी वरिष्ठ नेताओं के आने का क्रम जारी है. दोनों राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज झारखंड में जनसभा करेंगे. अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे आज झारखंड दौरे पर भी रहेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज संथाल की धरती पर हुंकार भऱेंगे. अमित शाह दो चुनावी रैली करेंगे. उनकी पहली रैली जामताड़ा में होगी. जहां वो मेझिया के दुर्गा मंदिर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वो दुमका से पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए समर्थन की अपील करेंगे. उनकी यह रैली दोपहर तीन बजे होगी.
अमित शाह की दूसरी रैली गोड्डा संसदीय क्षेत्र के मधुपुर में होगी. वो यहां हेलीकॉप्टर से मधुपुर के कालीपुर मैदान में पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से सभा स्थल मधुपुर रेलवे मैदान पहुंचेंगे. उनकी यह सभा शाम चार बजे के आस पास होगी. अमित शाह यहां गोड्डा से पार्टी के उम्मीदवार निशिकांत दुबे के लिए वोट की अपील करेंगे. अमित शाह के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनके दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी संथाल की धरती पर आज रैली को संबोधित करेंगे. उनकी यह सभा देवघर के मोहनपुर में होगी. वो गोड्डा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए वोट की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ेंः