ETV Bharat / bharat

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अमेरिकी पर्यटक की मौत, फ्लाइट का इंतजार करते समय गई जान - American tourist died - AMERICAN TOURIST DIED

American tourist died at Jolly Grant Airport in Dehradun उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी पर्यटक की मौत हो गई. क्रेग स्कॉट हॉकिन्स नाम का ये पर्यटक अपने साथी के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा था. जहाज में बैठने के लिए प्रतीक्षा करने के दौरान संभवतया अमेरिकी पर्यटक का स्वास्थ्य खराब हो गया. जब बोर्डिंग समय पर उसके साथी ने उठाने की कोशिश की तो पता चला कि क्रेग स्कॉट बेहोश थे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने दुखद सूचना दी.

American tourist died
जौलीग्रांट एयरपोर्ट समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 22, 2024, 7:03 AM IST

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक की मौत हुई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस विदेशी नागरिक के बेहोश होने पर इसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अमेरिकी पर्यटक की मौत: डोईवाला कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि क्रेग स्कॉट हॉकिन्स पुत्र जेम्स हॉकिन्स निवासी कैलिफोर्निया संयुक्त राष्ट्र अमेरिका उम्र 66 वर्ष देहरादून से दिल्ली जा रहे थे. अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में उनको हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

फ्लाइट का इंतजार करते समय हुई घटना: कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि घटना के संबंध में एयरपोर्ट से जानकारी करने पर पता चला कि दो यात्री क्रेग स्कॉट हॉकिन्स उम्र 66 वर्ष अपने मित्र स्टीफन जॉन बाल्कन, दोनों अमेरिकी नागरिक देहरादून हवाई अड्डे से विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान यूके-618 से 15:20 बजे दिल्ली जाने वाले थे. सुरक्षा जांच के बाद दोनों बोर्डिंग गेट संख्या 2 की ओर बढ़े. बोर्डिंग गेट के पास लगभग 13:37 बजे दोपहर बोर्डिंग समय की प्रतीक्षा में बैठ गए.

एक घंटे तक साथी को नहीं चला पता: उन्होंने बताया कि क्रेग स्कॉट हॉकिन्स ऐसे बैठे थे जैसे कि वह लगभग एक घंटे से सो रहे हों. उनके शरीर में कोई हलचल नहीं देखी गई. जब उनके मित्र ने उन्हें लगभग 2:30 बजे जगाने की कोशिश की, तो उन्हें आश्चर्य और सदमा लगा. उन्होंने देखा कि क्रेग बेहोश थे. उनकी हालत में कोई सुधार न होते देख, मरीज को उपचार के लिए एएआई एम्बुलेंस द्वारा तुरंत हिमालयन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. लेकिन लगभग 3:35 बजे हिमालयन अस्पताल के डॉक्टर ने क्रेग स्कॉट हॉकिन्स को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक की मौत हुई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस विदेशी नागरिक के बेहोश होने पर इसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अमेरिकी पर्यटक की मौत: डोईवाला कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि क्रेग स्कॉट हॉकिन्स पुत्र जेम्स हॉकिन्स निवासी कैलिफोर्निया संयुक्त राष्ट्र अमेरिका उम्र 66 वर्ष देहरादून से दिल्ली जा रहे थे. अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में उनको हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

फ्लाइट का इंतजार करते समय हुई घटना: कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि घटना के संबंध में एयरपोर्ट से जानकारी करने पर पता चला कि दो यात्री क्रेग स्कॉट हॉकिन्स उम्र 66 वर्ष अपने मित्र स्टीफन जॉन बाल्कन, दोनों अमेरिकी नागरिक देहरादून हवाई अड्डे से विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान यूके-618 से 15:20 बजे दिल्ली जाने वाले थे. सुरक्षा जांच के बाद दोनों बोर्डिंग गेट संख्या 2 की ओर बढ़े. बोर्डिंग गेट के पास लगभग 13:37 बजे दोपहर बोर्डिंग समय की प्रतीक्षा में बैठ गए.

एक घंटे तक साथी को नहीं चला पता: उन्होंने बताया कि क्रेग स्कॉट हॉकिन्स ऐसे बैठे थे जैसे कि वह लगभग एक घंटे से सो रहे हों. उनके शरीर में कोई हलचल नहीं देखी गई. जब उनके मित्र ने उन्हें लगभग 2:30 बजे जगाने की कोशिश की, तो उन्हें आश्चर्य और सदमा लगा. उन्होंने देखा कि क्रेग बेहोश थे. उनकी हालत में कोई सुधार न होते देख, मरीज को उपचार के लिए एएआई एम्बुलेंस द्वारा तुरंत हिमालयन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. लेकिन लगभग 3:35 बजे हिमालयन अस्पताल के डॉक्टर ने क्रेग स्कॉट हॉकिन्स को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, गंगा में राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत

मुनस्यारी में थर्टी फर्स्ट मनाने आए बंगाल की पर्यटक की मौत, मातम में बदला सेलिब्रेशन

हरिद्वार में विदेशी पर्यटक की होटल में मौत, जांच में जुटी एलआईयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.