ETV Bharat / bharat

पबजी पर प्यार अमेरिकन युवती को खींच लाया औरैया, लौटते समय पुलिस ने पकड़ा, प्रेमी को नोटिस - American girl love story

पबजी पर दोस्ती के बाद अमेरिका की युवती भारत पहुंच गई. युवती को औरैया के युवक से प्रेम हो गया और वह उससे मिलने यहां आ गई. 11 जून को चंडीगढ़ लौटते समय युवती और उसके दोस्त को पुलिस ने रोडवेज बस से पकड़ा.

पबजी पर दोस्ती के बाद अमेरिका की युवती भारत पहुंच गई.
पबजी पर दोस्ती के बाद अमेरिका की युवती भारत पहुंच गई. (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 5:50 PM IST

पबजी पर दोस्ती के बाद अमेरिका की युवती भारत पहुंच गई. (video credit etv bharat)

औरैया: पबजी पर दोस्ती के बाद अमेरिका की युवती भारत पहुंच गई. युवती को औरैया के युवक से प्रेम हो गया और वह उससे मिलने यहां आ गई. 11 जून को चंडीगढ़ लौटते समय युवती और उसके दोस्त को पुलिस ने रोडवेज बस से पकड़ा. इस मामले में पुलिस ने युवक को नोटिस देकर जवाब मांगा है कि उसने विदेशी महिला के बारे में सूचना क्यों नहीं दी. वहीं युवती और उसके दोस्त का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

अमेरिका में फ्लोरिडा की रहने वाली ब्रुकलिन (30) की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान कुछ माह पहले औरैया के हिमांशु से हो गई. हिमांशु दिल्ली में जॉब करता है. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवती ने हिमांशु से मिलने की इच्छा जाहिर की. हिमांशु भी तैयार हो गया. ब्रुकलिन भारत आई तो सीधे चंडीगढ़ अपने दोस्त के पास पहुंच गई. कुछ दिन तक वह चंडीगढ़ में ही रही.

चार जून को दिल्ली में हिमांशु से मिली. हिमांशु ब्रुकलिन को लेकर अपने घर औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव आ गया. यहां वह हिमांशु के घर पर ही रहने लगी. यहां तक तो दोनों के सामने कोई परेशानी नहीं आई, हालांकि विदेशी युवती को देखर लोग हैरान जरूर होते थे. हिमांशु के साथ 5 दिन रहने के बाद ब्रुकलिन बीते गुरुवार को चंडीगढ़ जाने के लिए निकली.

गुरुवार को हिमांशु ब्रुकलिन को लेकर चंडीगढ़ जा रहा था. रास्ते मे किसी ने रोडवेज अफसरों को सूचित किया कि विदेशी युवती को कोई जबरन लेकर जा रहा है. इसके बाद निर्देश मिलने पर चालक बस को सीधे शिकोहाबाद कोतवाली लेकर पहुंच गया. यहां उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस के साथ खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी थाने पहुंचकर ब्रुकलिन और हिमांशु से पूछताछ की.

इस मामले में एसपी चारू निगम ने बताया कि हिमांशू कथेरिया के यहां 5 जून को एक विदेशी महिला आई थी. वह 11 जून को बस से शिकोहाबाद जा रही थी. तभी लोगों की सूचना पर दोनों को हिरासत में लिया गया था. जिसकी सूचना हेडक्वॉर्टर को दे दी गई है. पुलिस को सूचित न करने पर युवक को एक नोटिस दिया गया है. जिसका जबाव न देने पर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी. एसपी ने बताया कि विदेशी महिला से पूछताछ पर पता चला कि वह 2023 से टूरिस्ट वीजा लगाकर लगातार इंडिया आती-जाती रहती है. जिसके बाद वह औरैया अपने मित्र से मिलने आए थी.

जनपद की इंटेलिजेंस व एलआईयू टीम कितनी सक्रिय है, इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब बिना किसी को जानकारी दिए एक विदेशी महिला औरैया में 5 दिनों तक बनी रही. जब वह वापस जा रही थी तब शिकोहाबाद में रोडवेज बस में हिमांशु के साथ उसे पकड़ा गया. इधर, एक हफ्ते पुराने इस मामले की चर्चा अभी तक बनी हुई है. सोशल मीडिया पर ब्रुकलिन और हिमांशु की प्रेम कहानी में लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है.

यह भी पढ़ें :औरैया की महिला सब इंस्पेक्टर को एडीजी ने किया सम्मानित

पबजी पर दोस्ती के बाद अमेरिका की युवती भारत पहुंच गई. (video credit etv bharat)

औरैया: पबजी पर दोस्ती के बाद अमेरिका की युवती भारत पहुंच गई. युवती को औरैया के युवक से प्रेम हो गया और वह उससे मिलने यहां आ गई. 11 जून को चंडीगढ़ लौटते समय युवती और उसके दोस्त को पुलिस ने रोडवेज बस से पकड़ा. इस मामले में पुलिस ने युवक को नोटिस देकर जवाब मांगा है कि उसने विदेशी महिला के बारे में सूचना क्यों नहीं दी. वहीं युवती और उसके दोस्त का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

अमेरिका में फ्लोरिडा की रहने वाली ब्रुकलिन (30) की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान कुछ माह पहले औरैया के हिमांशु से हो गई. हिमांशु दिल्ली में जॉब करता है. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवती ने हिमांशु से मिलने की इच्छा जाहिर की. हिमांशु भी तैयार हो गया. ब्रुकलिन भारत आई तो सीधे चंडीगढ़ अपने दोस्त के पास पहुंच गई. कुछ दिन तक वह चंडीगढ़ में ही रही.

चार जून को दिल्ली में हिमांशु से मिली. हिमांशु ब्रुकलिन को लेकर अपने घर औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव आ गया. यहां वह हिमांशु के घर पर ही रहने लगी. यहां तक तो दोनों के सामने कोई परेशानी नहीं आई, हालांकि विदेशी युवती को देखर लोग हैरान जरूर होते थे. हिमांशु के साथ 5 दिन रहने के बाद ब्रुकलिन बीते गुरुवार को चंडीगढ़ जाने के लिए निकली.

गुरुवार को हिमांशु ब्रुकलिन को लेकर चंडीगढ़ जा रहा था. रास्ते मे किसी ने रोडवेज अफसरों को सूचित किया कि विदेशी युवती को कोई जबरन लेकर जा रहा है. इसके बाद निर्देश मिलने पर चालक बस को सीधे शिकोहाबाद कोतवाली लेकर पहुंच गया. यहां उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस के साथ खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी थाने पहुंचकर ब्रुकलिन और हिमांशु से पूछताछ की.

इस मामले में एसपी चारू निगम ने बताया कि हिमांशू कथेरिया के यहां 5 जून को एक विदेशी महिला आई थी. वह 11 जून को बस से शिकोहाबाद जा रही थी. तभी लोगों की सूचना पर दोनों को हिरासत में लिया गया था. जिसकी सूचना हेडक्वॉर्टर को दे दी गई है. पुलिस को सूचित न करने पर युवक को एक नोटिस दिया गया है. जिसका जबाव न देने पर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी. एसपी ने बताया कि विदेशी महिला से पूछताछ पर पता चला कि वह 2023 से टूरिस्ट वीजा लगाकर लगातार इंडिया आती-जाती रहती है. जिसके बाद वह औरैया अपने मित्र से मिलने आए थी.

जनपद की इंटेलिजेंस व एलआईयू टीम कितनी सक्रिय है, इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब बिना किसी को जानकारी दिए एक विदेशी महिला औरैया में 5 दिनों तक बनी रही. जब वह वापस जा रही थी तब शिकोहाबाद में रोडवेज बस में हिमांशु के साथ उसे पकड़ा गया. इधर, एक हफ्ते पुराने इस मामले की चर्चा अभी तक बनी हुई है. सोशल मीडिया पर ब्रुकलिन और हिमांशु की प्रेम कहानी में लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है.

यह भी पढ़ें :औरैया की महिला सब इंस्पेक्टर को एडीजी ने किया सम्मानित

Last Updated : Jun 18, 2024, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.