ETV Bharat / bharat

अमेरिकन काउंसिल ने अलीगढ़ की छात्रा प्रिंसी भारद्वाज को 50 असाधारण स्टूडेंट में चुना - Aligarh Muslim University - ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY

अमेरिकन काउंसिल ने दुनियाभर के 50 असाधारण छात्र-छात्राओं को चुना है. इसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) की विधि छात्रा प्रिंसी भारद्वाज को भी स्थान मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 9:25 AM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की विधि छात्रा प्रिंसी भारद्वाज.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की विधि छात्रा प्रिंसी भारद्वाज को अमेरिकन काउंसिल ने दुनियाभर के 50 असाधारण छात्र-छात्राओं में चुना है. दुनियाभर में एक लाख से अधिक पूर्व छात्रों के नेटवर्क से पूर्व छात्र परिषदों के 50 असाधारण पूर्व छात्रों में से प्रिंसी भारद्वाज का चुनाव हुआ है. एएमयू की छात्रा के इस चयन को बहुत गौरवपूर्ण माना जा रहा है. प्रिंसी भारद्वाज ने बताया कि 2016 में अमेरिकन काउंसिल के इंग्लिश एक्सेस माइक्रो स्कॉलरशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनी थीं. इस प्रोग्राम से 2018 में ग्रेजुएट हुईं. इस प्रोग्राम के द्वारा ही 2017-18 और 2023 में अमेरिकन काउंसिल द्वारा आयोजित कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.




2017 में प्रिंसी पूणे में एक शिविर में भाग लेने के लिए भारत और अफगानिस्तान के 60 प्रतिभागियों में से एक के रूप में चुनी गई थीं. वहीं, 2018 में पुणे में आयोजित एक शिविर में काउंसलर के रूप में काम करने के लिए चुनी गईं. 2023 में उन्होंने मैसूर में ऑल इंडिया एक्सेस अल्युमिनियम कम्युनिटी सर्विस वर्कशॉप में एक संरक्षक के रूप में काम किया. इन्हीं कामों को मान्यता देते हुए अमेरिकन काउंसिल की 50वीं एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में लांच किया गया कार्यक्रम 'फिफ्टी अल्युमिनी फ़ॉर फिफ्टी ईयर' में से एक लाख छात्रों के नेटवर्क में से संगठन के 250 कार्यक्रमों में से 147 कंट्री में से एक छात्र के रूप में चयन किया गया है. प्रिंसी भारद्वाज ने बताया कि यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इतने साल से मेरे द्वारा किए गए काम को संगठन ने मान्यता दी है.

AMU में विधि विभाग के डीन प्रोफेसर जफर महमूद नोमानी ने बताया कि प्रिंसी भारद्वाज लॉ फैकल्टी की छात्रा है. यह बहुत ही गौरवशाली बात है. उन्होंने बताया कि अमेरिकन काउंसिल अपना 50 साला जश्न मना रहा है और काउंसिल ने अब तक दुनिया के 147 मुल्कों में बड़े-बड़े काम अंजाम दिए हैं. उन्होंने 147 देश में एजुकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, कम्युनिटी सर्विस, फ्रेंडली रिलेशंस विद नेटिव कंट्री पर अच्छा काम किया है. काउंसिल ने पूरी दुनिया से 50 पूर्व छात्रों को सेलेक्ट किया है. जिसमें हिंदुस्तान से प्रिंसी भारद्वाज का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि यह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए बहुत फख्र की बात है. प्रिंसी भारद्वाज 2016 से अमेरिकन काउंसिल के कार्यक्रम से जुड़ी हुई है.




यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने को लेकर बवाल, छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, 10 पर एफआईआर - Fighting In AMU Campus

यह भी पढ़ें : एएमयू अल्पसंख्यक दर्जा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शिक्षा सांस्कृतिक शक्ति का महत्वपूर्ण स्रोत

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की विधि छात्रा प्रिंसी भारद्वाज.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की विधि छात्रा प्रिंसी भारद्वाज को अमेरिकन काउंसिल ने दुनियाभर के 50 असाधारण छात्र-छात्राओं में चुना है. दुनियाभर में एक लाख से अधिक पूर्व छात्रों के नेटवर्क से पूर्व छात्र परिषदों के 50 असाधारण पूर्व छात्रों में से प्रिंसी भारद्वाज का चुनाव हुआ है. एएमयू की छात्रा के इस चयन को बहुत गौरवपूर्ण माना जा रहा है. प्रिंसी भारद्वाज ने बताया कि 2016 में अमेरिकन काउंसिल के इंग्लिश एक्सेस माइक्रो स्कॉलरशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनी थीं. इस प्रोग्राम से 2018 में ग्रेजुएट हुईं. इस प्रोग्राम के द्वारा ही 2017-18 और 2023 में अमेरिकन काउंसिल द्वारा आयोजित कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.




2017 में प्रिंसी पूणे में एक शिविर में भाग लेने के लिए भारत और अफगानिस्तान के 60 प्रतिभागियों में से एक के रूप में चुनी गई थीं. वहीं, 2018 में पुणे में आयोजित एक शिविर में काउंसलर के रूप में काम करने के लिए चुनी गईं. 2023 में उन्होंने मैसूर में ऑल इंडिया एक्सेस अल्युमिनियम कम्युनिटी सर्विस वर्कशॉप में एक संरक्षक के रूप में काम किया. इन्हीं कामों को मान्यता देते हुए अमेरिकन काउंसिल की 50वीं एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में लांच किया गया कार्यक्रम 'फिफ्टी अल्युमिनी फ़ॉर फिफ्टी ईयर' में से एक लाख छात्रों के नेटवर्क में से संगठन के 250 कार्यक्रमों में से 147 कंट्री में से एक छात्र के रूप में चयन किया गया है. प्रिंसी भारद्वाज ने बताया कि यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इतने साल से मेरे द्वारा किए गए काम को संगठन ने मान्यता दी है.

AMU में विधि विभाग के डीन प्रोफेसर जफर महमूद नोमानी ने बताया कि प्रिंसी भारद्वाज लॉ फैकल्टी की छात्रा है. यह बहुत ही गौरवशाली बात है. उन्होंने बताया कि अमेरिकन काउंसिल अपना 50 साला जश्न मना रहा है और काउंसिल ने अब तक दुनिया के 147 मुल्कों में बड़े-बड़े काम अंजाम दिए हैं. उन्होंने 147 देश में एजुकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, कम्युनिटी सर्विस, फ्रेंडली रिलेशंस विद नेटिव कंट्री पर अच्छा काम किया है. काउंसिल ने पूरी दुनिया से 50 पूर्व छात्रों को सेलेक्ट किया है. जिसमें हिंदुस्तान से प्रिंसी भारद्वाज का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि यह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए बहुत फख्र की बात है. प्रिंसी भारद्वाज 2016 से अमेरिकन काउंसिल के कार्यक्रम से जुड़ी हुई है.




यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने को लेकर बवाल, छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, 10 पर एफआईआर - Fighting In AMU Campus

यह भी पढ़ें : एएमयू अल्पसंख्यक दर्जा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शिक्षा सांस्कृतिक शक्ति का महत्वपूर्ण स्रोत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.