अंबिकापुर: सचिन पायलट शनिवार को अम्बिकापुर पहुंचे. यहां जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में उन्होंने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के साथ ही केन्द्र सरकार के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा की. साथ ही इंडिया अलायंस को लोकसभा में भारी बहुमत मिलने का दावा किया है.
राहुल गांधी की यात्रा पर बोले सचिन पायलट: दरअसल सचिन पायलट राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सरगुजा आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जन राहुल गांधी को सुनना चाहते हैं. इस यात्रा का लाभ ना सिर्फ कांग्रेस और समाज बल्कि देश को भी मिलेगा. विपक्ष मजबूत रहे, यही इस देश की सबसे बड़ी जरूरत है. इस भूमिका को राहुल गांधी अच्छी तरह से निभा रहे है."
लोकसभा चुनाव में इंडी अलायंस की जीत का दावा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, "भाजपा ने कहा था कि केंद्र में सरकार बनने के बाद किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, लेकिन किसान की आमदनी दोगुनी नहीं हुई है. ना ही काला धन समाप्त हुआ. महंगाई बेरोजगारी खत्म करने के वादे पूरे नहीं हुए है. भाजपा के दस साल के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर अगर जनता वोट करेगी तो हमारे इंडिया अलायंस को बहुमत मिलेगा. छत्तीसगढ़ में हम भले ही सरकार नहीं बना पाए हो लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है. इसलिए हम सभी इस बार चुनाव में मजबूती से काम करेंगे."
सचिन पायलट का मोदी सरकार पर अटैक: आगे पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को बार-बार रोकने की कोशिश की गई. असम में यात्रा को बाधित करना निंदनीय है. असम में बैरिकेट्स लगाए गए. अनुमति नहीं दी गई, असामाजिक तत्वों को संरक्षण देकर यात्रा पर हमला कराया गया. पथराव कराना लोकतंत्र में शोभा नहीं देता है. जनता इसका जवाब देगी. इस यात्रा का उद्देश्य यही है कि लोगों को न्याय मिलना चाहिए. ऐसा तबका जो न्याय से वंचित है, जिसकी आवाज को सुना नहीं जाता. नौजवान, किसान, माताएं बहनें मेहनतकश श्रमिक जिन्हें समाज और सरकार से उम्मीद है, उनकी आवाज यह न्याय यात्रा है. "
बता दें कि सचिन पायलट राहुल गांधी की न्याय यात्रा के सरगुजा आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.