अंबाला: गुरुवार की रात अंबाला में भीषण सड़क हादसा हो गया था. दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए थे. रविवार को इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में मिनी बस ट्रक में टकराती हुई नजर आ रही है. मिनी बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी. जिसके चलते बस की लेफ्ट साइड पूरी धंस गई.
सामने आया मिनी बस हादसे का वीडियो: 18 सेकंड की फुटेज में दिख रहा है कि एक ट्रक सड़क किनारे पर खड़ा है. उसके नजदीक से दूसरा ट्रक निकल जाता है, लेकिन 10वें सेकेंड पर एक मिनी बस ट्रक को पीछे से टक्कर मारती है. टकराते ही मिनी बस के परखच्चे उड़ जाते हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक आगे खिसक जाता है.
यूपी से वैष्णो देवी जा रहा था परिवार: हादसे में बाल-बाल बचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि मिनी बस में एक ही परिवार के लगभग 30 लोग यूपी के बुलंदशहर से वैष्णो देवी के लिए निकले थे. जब उनकी बस अंबाला पहुंची तो उनकी मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि बीस घायल हो गए.