ETV Bharat / bharat

250 बार नाकाम...लेकिन हार नहीं मानी...9 राज्यों की मिट्टी से बना डाला कूलर...आपने देखा क्या ? - Cooler made from clay after failing 250 times

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 5, 2024, 7:07 PM IST

Cooler made from clay after failing 250 times : चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं और गर्मी से बचने के लिए एसी-कूलर का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में क्या आप जनाते हैं कि मिट्टी के कूलर से भी आप अपने घर को ठंडा कर सकते हैं और गर्मी से बच सकते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हरियाणा के पलवल के रहने वाले मुकेश ने, जिन्होंने 250 बार असफल रहने के बाद 9 राज्यों की मिट्टी से जबर्दस्त कूलर तैयार किया है जो उन्हें ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ दे रहा है.

Amazing work of a youth from Palwal of Haryana after failing 250 times he made a cooler from soil from 9 states
मिट्टी से बना डाला कूलर (Etv Bharat)

पलवल : कहते हैं ना कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हरियाणा के पलवल के एक युवा ने जिन्होंने 250 बार असफल रहने के बावजूद अपनी कोशिशें नहीं छोड़ी और फिर देश के 9 राज्यों की मिट्टी से एक शानदार कूलर तैयार कर लिया है.

मिट्टी से बनाया कूलर : अब तक आपने मिट्टी के बर्तनों को देखा होगा. मिट्टी से बने कुल्हड़ में चाय की चुस्की का लुत्फ उठाया होगा लेकिन क्या आपने कभी मिट्टी का कूलर देखा है. शायद नहीं, लेकिन ये कमाल कर दिखाया है हरियाणा के पलवल के मीरपुर कोराली गांव के रहने वाले मुकेश कुमार ने. उन्होंने मिट्टी से कूलर बना डाला है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. मुकेश कुमार सोनीपत के दीनबंधु चौधरी छोटू राम यूनिवर्सिटी मुरथल से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं. पीएचडी की पढ़ाई के दौरान उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग के ख़तरे के देखते हुई ईको-फ्रेंडली तरीके से मिट्टी के कूलर को बनाने के बारे में सोचा. इसके बाद उन्होंने अपने मैकेनिकल इंजीनियर दोस्त नितेश कुमार के साथ मिलकर मिट्टी के कूलर के डिजाइन पर काम करना शुरू कर दिया.

मिट्टी से बनाया कूलर (Etv Bharat)

250 बार असफल, तब मिली कामयाबी : कई महीने लगातार काम करने के बाद वे इसकी डिजाइन को तैयार कर सके. लेकिन मिट्टी के कूलर को लंबे अरसे तक नुकसान से कैसे बचाया जा सके, इसके लिए उन्होंने कोशिशें शुरू की तो उन्हें 250 बार असफलता का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने भारत के अलग-अलग राज्य गुजरात ,राजस्थान ,हरियाणा, दिल्ली, पंजाब ,उत्तर प्रदेश, कर्नाटक से मिट्टी को जमा करना शुरू कर दिया. महावीर नाम के कुम्हार से उन्होंने बेहतर मिट्टी को परखने में मदद ली. इसके बाद वे मिट्टी से कूलर बनाने में कामयाब हो गए. उन्होंने मिट्टी के कूलर पर तेज़ गर्मी के असर का टेस्ट किया, फिर पानी के साथ भी टेस्ट किया. उनका कूलर गर्मी और बारिश सब झेल सकता है.

250 बार असफल, तब मिली कामयाबी (Etv Bharat)

मार्केट में मिलने वाले कूलर से कम कीमत : मुकेश कुमार के बनाए कूलर की लाइफ 5 साल है. उनके इस कूलर को डिस्पोज करना भी बेहद आसान है. इससे वातावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. 5 साल के इस्तेमाल के बाद इसे आसानी से डिस्पोज़ किया जा सकता है. मुकेश कुमार ने बताया कि उनके इस कूलर की कीमत मार्केट में मिलने वाले कूलर से काफी ज्यादा कम है. साथ ही इस कूलर से मिलने वाली हवा पूरी तरह से शुद्ध होगी और इसका शरीर पर कोई गलत असर नहीं पड़ेगा. मुकेश कुमार ने बताया कि उनके इस कूलर पर सभी तरह के ट्रायल पूरे हो चुके हैं और अगले साल वे अपनी PHD पूरी करने के बाद अपना ये उत्पाद मार्केट में लेकर आने वाले हैं. उनके इस उत्पाद को भारत सरकार से पेटेंट की मंजूरी भी मिल चुकी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : बुलेट की "स्पीड" से आगे बढ़ रहा मानसून...जानिए हरियाणा-NCR में कब होगी एंट्री....इस दिन से होगी झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें : घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद"

ये भी पढ़ें : गजब..ऐसा भी होता है! बंदर के आंख की हो गई सर्जरी.. डॉक्टरों ने लौटाई रोशनी

पलवल : कहते हैं ना कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हरियाणा के पलवल के एक युवा ने जिन्होंने 250 बार असफल रहने के बावजूद अपनी कोशिशें नहीं छोड़ी और फिर देश के 9 राज्यों की मिट्टी से एक शानदार कूलर तैयार कर लिया है.

मिट्टी से बनाया कूलर : अब तक आपने मिट्टी के बर्तनों को देखा होगा. मिट्टी से बने कुल्हड़ में चाय की चुस्की का लुत्फ उठाया होगा लेकिन क्या आपने कभी मिट्टी का कूलर देखा है. शायद नहीं, लेकिन ये कमाल कर दिखाया है हरियाणा के पलवल के मीरपुर कोराली गांव के रहने वाले मुकेश कुमार ने. उन्होंने मिट्टी से कूलर बना डाला है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. मुकेश कुमार सोनीपत के दीनबंधु चौधरी छोटू राम यूनिवर्सिटी मुरथल से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं. पीएचडी की पढ़ाई के दौरान उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग के ख़तरे के देखते हुई ईको-फ्रेंडली तरीके से मिट्टी के कूलर को बनाने के बारे में सोचा. इसके बाद उन्होंने अपने मैकेनिकल इंजीनियर दोस्त नितेश कुमार के साथ मिलकर मिट्टी के कूलर के डिजाइन पर काम करना शुरू कर दिया.

मिट्टी से बनाया कूलर (Etv Bharat)

250 बार असफल, तब मिली कामयाबी : कई महीने लगातार काम करने के बाद वे इसकी डिजाइन को तैयार कर सके. लेकिन मिट्टी के कूलर को लंबे अरसे तक नुकसान से कैसे बचाया जा सके, इसके लिए उन्होंने कोशिशें शुरू की तो उन्हें 250 बार असफलता का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने भारत के अलग-अलग राज्य गुजरात ,राजस्थान ,हरियाणा, दिल्ली, पंजाब ,उत्तर प्रदेश, कर्नाटक से मिट्टी को जमा करना शुरू कर दिया. महावीर नाम के कुम्हार से उन्होंने बेहतर मिट्टी को परखने में मदद ली. इसके बाद वे मिट्टी से कूलर बनाने में कामयाब हो गए. उन्होंने मिट्टी के कूलर पर तेज़ गर्मी के असर का टेस्ट किया, फिर पानी के साथ भी टेस्ट किया. उनका कूलर गर्मी और बारिश सब झेल सकता है.

250 बार असफल, तब मिली कामयाबी (Etv Bharat)

मार्केट में मिलने वाले कूलर से कम कीमत : मुकेश कुमार के बनाए कूलर की लाइफ 5 साल है. उनके इस कूलर को डिस्पोज करना भी बेहद आसान है. इससे वातावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. 5 साल के इस्तेमाल के बाद इसे आसानी से डिस्पोज़ किया जा सकता है. मुकेश कुमार ने बताया कि उनके इस कूलर की कीमत मार्केट में मिलने वाले कूलर से काफी ज्यादा कम है. साथ ही इस कूलर से मिलने वाली हवा पूरी तरह से शुद्ध होगी और इसका शरीर पर कोई गलत असर नहीं पड़ेगा. मुकेश कुमार ने बताया कि उनके इस कूलर पर सभी तरह के ट्रायल पूरे हो चुके हैं और अगले साल वे अपनी PHD पूरी करने के बाद अपना ये उत्पाद मार्केट में लेकर आने वाले हैं. उनके इस उत्पाद को भारत सरकार से पेटेंट की मंजूरी भी मिल चुकी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : बुलेट की "स्पीड" से आगे बढ़ रहा मानसून...जानिए हरियाणा-NCR में कब होगी एंट्री....इस दिन से होगी झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें : घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद"

ये भी पढ़ें : गजब..ऐसा भी होता है! बंदर के आंख की हो गई सर्जरी.. डॉक्टरों ने लौटाई रोशनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.