ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख के पार - Amarnath Yatra 2024 - AMARNATH YATRA 2024

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ तीर्थ यात्रा 2024 इस बार निर्बाध जारी है. भारी संख्या में लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार को 2584 श्रद्धालुओं का जत्था दर्शन के लिए रवाना हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Amarnath Yatra 2024
अमरनाथ यात्रा 2024 (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 10:41 AM IST

जम्मू : विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा आज 26वें दिन भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, 29 जून से अब तक 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाब बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर शांतिपूर्वक जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि आज 26वें दिन 23 जुलाई मंगलवार को 2584 अमरनाथ तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह-सुबह जम्मू से घाटी की ओर रवाना हुए यात्रियों में 1886 पुरुष, 536 महिलाएं, 03 बच्चे, 50 साधु और 09 साध्वियां शामिल हैं. इनमें 770 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से और 1714 तीर्थयात्री पहलगाम मार्ग से क्रमशः 34 और 57 वाहनों में सवार होकर गए. आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार सोमवार को 12539 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की. 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी.

बता दें, हर साल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड अमरनाथ यात्रा का आयोजन करता है, जिसे दो मार्गों में विभाजित किया जाता है:- एक पहलगाम के माध्यम से और दूसरा बालटाल के माध्यम से. बालटाल जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में तीर्थयात्रियों के लिए शिविर स्थल के रूप में कार्य करता है. पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले लगभग सभी तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे यात्रा के लिए प्रदान की गई सेवाओं से संतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें-

जम्मू : विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा आज 26वें दिन भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, 29 जून से अब तक 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाब बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर शांतिपूर्वक जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि आज 26वें दिन 23 जुलाई मंगलवार को 2584 अमरनाथ तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह-सुबह जम्मू से घाटी की ओर रवाना हुए यात्रियों में 1886 पुरुष, 536 महिलाएं, 03 बच्चे, 50 साधु और 09 साध्वियां शामिल हैं. इनमें 770 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से और 1714 तीर्थयात्री पहलगाम मार्ग से क्रमशः 34 और 57 वाहनों में सवार होकर गए. आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार सोमवार को 12539 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की. 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी.

बता दें, हर साल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड अमरनाथ यात्रा का आयोजन करता है, जिसे दो मार्गों में विभाजित किया जाता है:- एक पहलगाम के माध्यम से और दूसरा बालटाल के माध्यम से. बालटाल जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में तीर्थयात्रियों के लिए शिविर स्थल के रूप में कार्य करता है. पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले लगभग सभी तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे यात्रा के लिए प्रदान की गई सेवाओं से संतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.