जम्मू : विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा आज 26वें दिन भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, 29 जून से अब तक 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाब बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर शांतिपूर्वक जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि आज 26वें दिन 23 जुलाई मंगलवार को 2584 अमरनाथ तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए.
#WATCH | J&K: Another batch of Amarnath Yatra pilgrims departs from Panthachowk Srinagar base camp for Baltal and Pahalgam routes under heightened security measures. pic.twitter.com/2NH9H12mY0
— ANI (@ANI) July 23, 2024
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह-सुबह जम्मू से घाटी की ओर रवाना हुए यात्रियों में 1886 पुरुष, 536 महिलाएं, 03 बच्चे, 50 साधु और 09 साध्वियां शामिल हैं. इनमें 770 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से और 1714 तीर्थयात्री पहलगाम मार्ग से क्रमशः 34 और 57 वाहनों में सवार होकर गए. आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार सोमवार को 12539 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की. 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी.
बता दें, हर साल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड अमरनाथ यात्रा का आयोजन करता है, जिसे दो मार्गों में विभाजित किया जाता है:- एक पहलगाम के माध्यम से और दूसरा बालटाल के माध्यम से. बालटाल जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में तीर्थयात्रियों के लिए शिविर स्थल के रूप में कार्य करता है. पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले लगभग सभी तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे यात्रा के लिए प्रदान की गई सेवाओं से संतुष्ट हैं.
ये भी पढ़ें-