जम्मू: अमरनाथ यात्रा 29 जून से बालटाल और पहलगाम मार्ग पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. शनिवार 3 अगस्त को 991 यात्रियों को लेकर 37वां जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ.
#WATCH | J&K: Amid heightened security, another batch of pilgrims to leave for Baltal & Pahalgam for Amarnath Yatra from Pantha Chowk base camp in Srinagar. pic.twitter.com/dEzJtP71HB
— ANI (@ANI) August 3, 2024
एक अधिकारी ने बताया कि 37वें दिन 991 यात्री 32 वाहनों में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से कश्मीर घाटी के पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों में पहुंचे और जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगरानी में अमरनाथ पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना किए.
शनिवार सुबह जम्मू से घाटी की ओर रवाना हुए यात्रियों में 798 पुरुष, 141 महिलाएं, 41 साधु और 09 साध्वियां शामिल हैं. इनमें 176 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से और 815 तीर्थयात्री पहलगाम मार्ग से क्रमशः 05 और 27 वाहनों में सवार होकर गए. अधिकारियों के अनुसार 29 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 485314 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं.
तीर्थयात्रियों का 37वां जत्था कश्मीर हिमालय में गुफा मंदिर की यात्रा शुरू करने के लिए बालटाल और नुनवान में जुड़वां आधार शिविरों से रवाना हुआ. यात्रियों के नए जत्थे ने शनिवार सुबह पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से अपनी यात्रा शुरू की. कल शुक्रवार को 4927 यात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन किए, 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी.
ये भी पढ़ें-