ETV Bharat / bharat

अमरनाथ नंबूदरी ने संभाला बदरीनाथ धाम के प्रभारी रावल का दायित्व, ईश्वर प्रसाद ने की अपनी आखिरी पूजा - Badrinath Rawal Amarnath Namboodiri

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 14, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 2:27 PM IST

Badrinath New Rawal Amarnath Namboodiri उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व संभाल लिया है. वे बदरीनाथ धाम के 21वें रावल हैं. इससे पहले ईश्वर प्रसाद नंबूदरी मुख्य रावल और पुजारी थे. वहीं, आज सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति ने भावभीनी विदाई दी.

Amarnath Namboodri
नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने संभाला दायित्व (फोटो सोर्स- पुरोहित)

चमोली (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध चार धाम में शुमार बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को भावभीनी विदाई दी गई. तमाम धार्मिक अनुष्ठान पूरी करने के बाद अमरनाथ नंबूदरी प्रभारी रावल पद पर विराजमान हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने बदरीनाथ धाम में स्थित पंच धाराओं में जाकर स्नान किया. इसके बाद मंदिर पहुंचकर हवन किया, फिर बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया.

रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति: बता दें कि हाल में ही बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. वे 10 सालों तक बदरीनाथ धाम के रावल रहे. जिसके बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने उनके स्थान पर नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी (उम्र 30 वर्ष) को प्रभारी रावल नियुक्त किया. ऐसे में अमरनाथ नंबूदरी को दायित्व सौंपने के लिए 13 जुलाई से धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया.

धार्मिक अनुष्ठान के तहत शनिवार को नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी का मुंडन किया गया. फिर हवन और शुद्धिकरण कर उनका तिल पात्र किया गया. आज यानी 14 जुलाई की सुबह प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पंच पंचतीर्थ स्नान किया. जिसके तहत बदरीनाथ मंदिर के पास मौजूद पंच शिलाओं (पंच शिला, नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरुड़ शिला, मार्कण्डेय शिला) के दर्शन किए. फिर तप्त कुंड, विष्णुपदी गंगा, अलकनंदा, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, नारद कुंड में स्नान किया.

निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अपने कार्यकाल की प्रात:काल को होने वाली अभिषेक और पूजा की. उसके बाद सुबह साढ़े 7 बजे बाद उन्होंने अंतिम बाल भोग लगाया. उसके बाद नए प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र और स्वर्ण छड़ी (शिंगौल) सौंपी. स्वर्ण छड़ी लेकर पहली बार प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश किया.

आज से प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी सायंकालीन और कल यानी 15 जुलाई से प्रात: कालीन से सायंकालीन पूजा करेंगे. वहीं, आज धार्मिक अनुष्ठान के बाद सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति कार्यालय सभागार में भव्य विदाई दी गई. इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त रावल के विदाई समारोह के दौरान अभिनंदन पत्र पढ़कर सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को सौंपा. वहीं, बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें-

चमोली (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध चार धाम में शुमार बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को भावभीनी विदाई दी गई. तमाम धार्मिक अनुष्ठान पूरी करने के बाद अमरनाथ नंबूदरी प्रभारी रावल पद पर विराजमान हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने बदरीनाथ धाम में स्थित पंच धाराओं में जाकर स्नान किया. इसके बाद मंदिर पहुंचकर हवन किया, फिर बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया.

रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति: बता दें कि हाल में ही बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. वे 10 सालों तक बदरीनाथ धाम के रावल रहे. जिसके बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने उनके स्थान पर नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी (उम्र 30 वर्ष) को प्रभारी रावल नियुक्त किया. ऐसे में अमरनाथ नंबूदरी को दायित्व सौंपने के लिए 13 जुलाई से धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया.

धार्मिक अनुष्ठान के तहत शनिवार को नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी का मुंडन किया गया. फिर हवन और शुद्धिकरण कर उनका तिल पात्र किया गया. आज यानी 14 जुलाई की सुबह प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पंच पंचतीर्थ स्नान किया. जिसके तहत बदरीनाथ मंदिर के पास मौजूद पंच शिलाओं (पंच शिला, नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरुड़ शिला, मार्कण्डेय शिला) के दर्शन किए. फिर तप्त कुंड, विष्णुपदी गंगा, अलकनंदा, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, नारद कुंड में स्नान किया.

निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अपने कार्यकाल की प्रात:काल को होने वाली अभिषेक और पूजा की. उसके बाद सुबह साढ़े 7 बजे बाद उन्होंने अंतिम बाल भोग लगाया. उसके बाद नए प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र और स्वर्ण छड़ी (शिंगौल) सौंपी. स्वर्ण छड़ी लेकर पहली बार प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश किया.

आज से प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी सायंकालीन और कल यानी 15 जुलाई से प्रात: कालीन से सायंकालीन पूजा करेंगे. वहीं, आज धार्मिक अनुष्ठान के बाद सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति कार्यालय सभागार में भव्य विदाई दी गई. इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त रावल के विदाई समारोह के दौरान अभिनंदन पत्र पढ़कर सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को सौंपा. वहीं, बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 14, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.