ETV Bharat / bharat

हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में RO/ARO पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को दी जमानत - RO ARO Paper Leak Accused gets Bail

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 9:05 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में RO/ARO पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को बुधवार को जमानत दे दी. कल ही उसके खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ था, इसलिए अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेगा.

Allahabad High Court grants bail to Rajeev Nayan Mishra mastermind of RO ARO paper leak in Uttar Pradesh.
राजीव नयन मिश्रा को जमानत (Photo Credit- ETV Bharat)

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में RO/ARO परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. राजीव नयन पर प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने और कौशांबी में मुकदमा दर्ज है. हालांकि इसी मामले में कौशांबी पुलिस द्वारा गैंगस्टर के तहत कार्रवाई किए जाने के कारण राजीव नयन फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेगा. उसकी जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी ने यह आदेश दिया.

11 फरवरी को हुई एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में लोक सेवा आयोग के सचिव ने 2 मार्च को प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में अशोक कुमार व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना के दौरान पता चला कि इस मामले का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा है. वह यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में भी आरोपी है. उसके खिलाफ मेरठ-नोएडा आदि में भी मुकदमे दर्ज हैं.

इन्हीं मुकदमों के आधार पर हाल ही में कौशांबी पुलिस ने राजीव नयन सहित 23 आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की. फिलहाल पेपर लीक मामले में जमानत मिल जाने के बाद भी गैंगस्टर में निरुद्ध होने के कारण अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएगा. मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और इसके गिरोह के दूसरे सदस्यों ने एग्जाम से पहले ही पेपर लीक करके लाखों रुपये कमाए थे.

परीक्षा कैंसिल करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंदोलन हुआ था. करीब 20 दिन बाद योगी सरकार ने परीक्षा को कैंसिल कर दिया था. इसके बाद इसे दोबारा कराने का आदेश दिया गया था. पेपर लीक के मामले में अब तक 19 सदस्य गिरफ्तार किये जा चुके हैं. सभी आरोपी यूपी की अलग-अलग जेलों में बंद हैं.

इसे भी पढ़ें- कारगिल दिवस: शहर की इस स्मृति वाटिका में दर्ज है शूरवीरों का स्वर्णिम इतिहास, नम आंखों से नमन करने आते हैं लोग - KARGIL DAY Special

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में RO/ARO परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. राजीव नयन पर प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने और कौशांबी में मुकदमा दर्ज है. हालांकि इसी मामले में कौशांबी पुलिस द्वारा गैंगस्टर के तहत कार्रवाई किए जाने के कारण राजीव नयन फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेगा. उसकी जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी ने यह आदेश दिया.

11 फरवरी को हुई एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में लोक सेवा आयोग के सचिव ने 2 मार्च को प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में अशोक कुमार व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना के दौरान पता चला कि इस मामले का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा है. वह यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में भी आरोपी है. उसके खिलाफ मेरठ-नोएडा आदि में भी मुकदमे दर्ज हैं.

इन्हीं मुकदमों के आधार पर हाल ही में कौशांबी पुलिस ने राजीव नयन सहित 23 आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की. फिलहाल पेपर लीक मामले में जमानत मिल जाने के बाद भी गैंगस्टर में निरुद्ध होने के कारण अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएगा. मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और इसके गिरोह के दूसरे सदस्यों ने एग्जाम से पहले ही पेपर लीक करके लाखों रुपये कमाए थे.

परीक्षा कैंसिल करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंदोलन हुआ था. करीब 20 दिन बाद योगी सरकार ने परीक्षा को कैंसिल कर दिया था. इसके बाद इसे दोबारा कराने का आदेश दिया गया था. पेपर लीक के मामले में अब तक 19 सदस्य गिरफ्तार किये जा चुके हैं. सभी आरोपी यूपी की अलग-अलग जेलों में बंद हैं.

इसे भी पढ़ें- कारगिल दिवस: शहर की इस स्मृति वाटिका में दर्ज है शूरवीरों का स्वर्णिम इतिहास, नम आंखों से नमन करने आते हैं लोग - KARGIL DAY Special

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.