ETV Bharat / bharat

दिल्ली के करोल बाग हादसे में जान गंवाने वाले सभी रामपुर के रहने वाले, मृतकों में सगे भाई भी शामिल - Delhi Karol Bagh accident - DELHI KAROL BAGH ACCIDENT

दिल्ली के करोल बाग में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. ये सभी रामपुर के हैं. इसमें दो सगे भाई और अन्य दो युवक शामिल हैं.

दिल्ली करोल बाग हादसा.
दिल्ली करोल बाग हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 9:35 AM IST

रामपुर : दिल्ली के करोल बाग में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. ये सभी रामपुर के हैं. इसमें दो सगे भाई और अन्य दो युवक शामिल हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन दिल्ली चले गए. करोलबाग में एक चार मंजिला इमारत बुधवार सुबह अचानक ढह गई थी. इसमें काफी लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में रामपुर के 4 युवक भी चपेट में आ गए.

बता दें कि करोल बाग स्थित चार मंजिला इमारत के भूतल सहित सभी मंजिलों पर फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें जूता-चप्पल बनाने का काम होता था. लगभग 30 साल पुरानी यह इमारत बताई जा रही है. चौथी मंजिल के उपर टीन शेड लगाकर एक और फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस हादसे में 14 लोगों के घायल होने की सूचना है. जबकि चार युवकों की मौत हो गई. सभी रामपुर के हैं.

दिल्ली हादसे में जान गंवाने वाले सभी रामपुर की तहसील मिलक के खाता नगरिया गांव के रहने वाले हैं. इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. गांव के कई युवक करोल बाग में जूता-चप्पल बनाने का काम करते हैं. जिनकी हादसे में जान गई है, इसमें अमन (12), मुकीम (25), मुजीब (18) और मोहसिन (26) हैं. मुनीम और मुजीब सगे भाई हैं.

हालांकि इस दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस हादसे में गांव का अरबाज भी काम करता था. वह हादसे की चपेट में आने से बच गया है. उसने बताया कि वह हादसे से लगभग 10 मिनट पहले सभी साथियों के लिए होटल पर चाय लेने गया था. जब लौटा सामने दर्दनाक मंजर था. उसके सभी साथी मलबे में दबे हुए थे. चारों तरफ की चीख पुकार मची हुई थी.

यह भी पढ़ें : करोल बाग हादसे में मासूम सहित 4 की मौत, 14 घायल, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान - KAROL BAGH HOUSE COLLAPSED

रामपुर : दिल्ली के करोल बाग में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. ये सभी रामपुर के हैं. इसमें दो सगे भाई और अन्य दो युवक शामिल हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन दिल्ली चले गए. करोलबाग में एक चार मंजिला इमारत बुधवार सुबह अचानक ढह गई थी. इसमें काफी लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में रामपुर के 4 युवक भी चपेट में आ गए.

बता दें कि करोल बाग स्थित चार मंजिला इमारत के भूतल सहित सभी मंजिलों पर फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें जूता-चप्पल बनाने का काम होता था. लगभग 30 साल पुरानी यह इमारत बताई जा रही है. चौथी मंजिल के उपर टीन शेड लगाकर एक और फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस हादसे में 14 लोगों के घायल होने की सूचना है. जबकि चार युवकों की मौत हो गई. सभी रामपुर के हैं.

दिल्ली हादसे में जान गंवाने वाले सभी रामपुर की तहसील मिलक के खाता नगरिया गांव के रहने वाले हैं. इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. गांव के कई युवक करोल बाग में जूता-चप्पल बनाने का काम करते हैं. जिनकी हादसे में जान गई है, इसमें अमन (12), मुकीम (25), मुजीब (18) और मोहसिन (26) हैं. मुनीम और मुजीब सगे भाई हैं.

हालांकि इस दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस हादसे में गांव का अरबाज भी काम करता था. वह हादसे की चपेट में आने से बच गया है. उसने बताया कि वह हादसे से लगभग 10 मिनट पहले सभी साथियों के लिए होटल पर चाय लेने गया था. जब लौटा सामने दर्दनाक मंजर था. उसके सभी साथी मलबे में दबे हुए थे. चारों तरफ की चीख पुकार मची हुई थी.

यह भी पढ़ें : करोल बाग हादसे में मासूम सहित 4 की मौत, 14 घायल, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान - KAROL BAGH HOUSE COLLAPSED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.