ETV Bharat / bharat

अलीराजपुर में पांच लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, घर में मिले पति,पत्नी और तीन बच्चों के शव, SIT गठित - Alirajpur Mass suicide

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 9:00 PM IST

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. वालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राउड़ी में पति, पत्नी और तीन बच्चों के घर में शव मिले हैं. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है. मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है.

ALIRAJPUR MASS SUICIDE
अलीराजपुर में पांच लोगों ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के वालपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह पति-पत्नी और तीन बच्चों द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना पर एसपी राजेश व्यास मौके पर पहुंच गए हैं. मामला गुनेरी पंचायत के ग्राम राउड़ी का है. जानकारी के अनुसार राकेश पिता जागर सिंह, पत्नी ललिता, उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में पड़े मिले हैं. घटना का पता तब चला जब राकेश का काका सुबह उनके घर पहुंचा. मामले की जांच के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है.

हत्या या आत्महत्या, वजह तलाश रही पुलिस

इसके बाद राकेश के काका ने पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है कि यह साजिश है, हत्या है या फिर आत्महत्या. सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फेल गई, चारों तरफ सन्नाट पसरा हुआ है. हर कोई यह जानने का इच्छुक है कि आखिर पूरे परिवार ने एक साथ अपनी जीवन लीला क्यों समाप्त कर ली.

Also Read:

पीएम रिपोर्ट करेगी मौत की वजह का खुलासा

पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास का कहना है कि ''ग्राम राउड़ी में पांच लोगों द्वारा खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.'' घटना को देखते हुए मामले की जांच के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. जो पांच मौतों की जांच का पता लगाएगी. बता दें मृतक पिता के साथ रहता था. परिवार में करीब 5 एकड़ कृषि भूमि है. मृतक खेती के साथ गुजरात जाकर मिस्त्री का काम भी करता था. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की पैनल द्वारा कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के वालपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह पति-पत्नी और तीन बच्चों द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना पर एसपी राजेश व्यास मौके पर पहुंच गए हैं. मामला गुनेरी पंचायत के ग्राम राउड़ी का है. जानकारी के अनुसार राकेश पिता जागर सिंह, पत्नी ललिता, उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में पड़े मिले हैं. घटना का पता तब चला जब राकेश का काका सुबह उनके घर पहुंचा. मामले की जांच के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है.

हत्या या आत्महत्या, वजह तलाश रही पुलिस

इसके बाद राकेश के काका ने पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है कि यह साजिश है, हत्या है या फिर आत्महत्या. सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फेल गई, चारों तरफ सन्नाट पसरा हुआ है. हर कोई यह जानने का इच्छुक है कि आखिर पूरे परिवार ने एक साथ अपनी जीवन लीला क्यों समाप्त कर ली.

Also Read:

MP में बुराड़ी जैसा खौफनाक कांड, उज्जैन में एक घर से मिला शख्स, लिव-इन-पार्टनर और दो बच्चों का शव, जांच जारी

'पत्नी ने काम धंधा दोस्त छुड़ाए, रॉड से मारा', आपबीती सुना भजन गायक ने उठाया खौफनाक कदम - gwalior Bhajan singer suicide

ग्वालियर में अधिवक्ता अनूप शर्मा ने किया सुसाइड, पारिवारिक कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम - Gwalior Advocate committed suicide

पीएम रिपोर्ट करेगी मौत की वजह का खुलासा

पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास का कहना है कि ''ग्राम राउड़ी में पांच लोगों द्वारा खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.'' घटना को देखते हुए मामले की जांच के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. जो पांच मौतों की जांच का पता लगाएगी. बता दें मृतक पिता के साथ रहता था. परिवार में करीब 5 एकड़ कृषि भूमि है. मृतक खेती के साथ गुजरात जाकर मिस्त्री का काम भी करता था. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की पैनल द्वारा कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

Last Updated : Jul 1, 2024, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.