नई दिल्ली: दिल्ली के लिए पर्याप्त पानी की मांग को लेकर अनशन पर बैठी जल मंत्री आतिशी की तबीयत खराब होने के बाद उनको दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज दूसरे दिन उनका हाल-चाल लेने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अस्पताल गए. कल आतिशी को इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अब हालत में सुधार हो रहा है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अस्पताल में भर्ती दिल्ली की जल मंत्री से मिलने पहुंचे. उनके साथ सांसद संजय सिंह समेत अन्य आप नेता भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है मुख्यमंत्रियों की तकलीफ बढ़ी है, परेशानियां बढ़ी है. दिल्ली (केंद्र सरकार) सरकार से जो सहयोग और मदद मिलनी चाहिए उसे भी सरकार ने पूरा नहीं किया.
#WATCH दिल्ली: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, " जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है मुख्यमंत्रियों की तकलीफ बढ़ी है, परेशानियां बढ़ी है। दिल्ली(केंद्र सरकार) सरकार से जो सहयोग और मदद मिलनी चाहिए उसे भी सरकार ने पूरा नहीं किया... केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा भेदभाव अगर किसी के… https://t.co/hNQpuRRrN1 pic.twitter.com/auN1WUPoRJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा भेदभाव अगर किसी के साथ किया है तो वो दिल्ली सरकार के साथ और खासकर अरविंद केजरीवाल के साथ किया है. केंद्र सरकार लगातार उनको तकलीफ परेशानी पहुंचा रही है. जब उन्हें हर जगह से राहत मिलने का काम शुरू हो गया, वे जेल से निकल ना पाएं सरकार ना चला पाएं इसलिए फिर उन पर ना जाने कौन सा मुकदमा लगाकर उनको फंसा दिया गया. सीबीआई के लोग लगातार लोगों को फंसाते हैं और उनको फंसाते हैं जिनसे भाजपा को खतरा है. भाजपा सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. इस बार भाजपा बच गई नहीं तो सफाया हो गया होता.
बता दें कि दिल्ली में पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने 21 जून को अनशन शुरू किया था. उन्होंने कहा था यह अनशन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा, लेकिन चार दिन बाद ही उनकी तबीयत खराब होने पर अनशन समाप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, पत्नी सुनीता भी पहुंचीं; सुनवाई शुरू