ETV Bharat / bharat

कहीं गिरी छत तो कहीं मचान, देश के कई एयरपोर्ट पर पहले भी हो चुके हैं कई हादसे - Airport Terminal Collapses - AIRPORT TERMINAL COLLAPSES

Airport Terminal Collapses: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 की छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया. हालांकि, इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हुए हैं.

Airport Terminal Collapses
एयरपोर्ट में कब कहां हुए हादसे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 4:15 PM IST

नई दिल्ली: तेज बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 की छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे इसके मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गईं. इस हादसे में एक की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की सूचना मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान आशीष के रुप में हुई है. हादसे के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से फ्लाइट ऑपरेशन को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मृतकों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब भारी बारिश की वजह से किसी हवाई टर्मिनल में इस तरह का कोई हादसा हुआ हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं. जिसके चलते हवाई यात्रा प्रभावित हुई थी.

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी रिसाव
बता दें कि 9 मई 2024 को बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल 2 की छत से बारिश का पानी रिसने लगा था. इसके चलते टी2 का बैगेज क्लेम क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ था.

गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे की छत ढही
इसी साल 31 मार्च को तूफान के कारण गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत रूप से ढह गई थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत गिरी
वहीं, 22 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए इंटिग्रेटिड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. उद्घाटन करने के कुछ दिनों बाद, तेज हवाओं के कारण उसकी छत का एक हिस्सा गिर गया.

IGI एयरपोर्ट पर गिरा था मचान
06 अक्टूबर, 2022 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 में एक निर्माण स्थल पर कथित तौर पर मचान से गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हादसा
24 जनवरी 2020 को बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दो टर्मिनलों को जोड़ने वाली छत गिरने से भुवनेश्वर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए थे

चेन्नई में हुआ हादसा
इससे पहले 12 मार्च 2018 को चेन्नई के नए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल के चेक-इन क्षेत्र में जिप्सम की फॉल्स सीलिंग की एक पट्टी गिर गई. हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सेवा में कोई व्यवधान नहीं हुआ.

इससे पहले 02 मई 2016 को भी चेन्नई एयरपोर्ट पर कांच की छत गिर गई थी. इस हादसे में लगभग 13 लोग घायल हो गए थे. वहीं, 13 मई, 2013 को चेन्नई डोमेस्टिक टर्मिनल पर छत के फॉल्स सीलिंग गिर गए. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि उस क्षेत्र में कोई यात्री या हवाई अड्डे का कर्मचारी नहीं था

यह भी पढ़ें- हावेरी: भीषण दुर्घटना में दो बच्चों समेत 13 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली: तेज बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 की छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे इसके मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गईं. इस हादसे में एक की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की सूचना मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान आशीष के रुप में हुई है. हादसे के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से फ्लाइट ऑपरेशन को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मृतकों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब भारी बारिश की वजह से किसी हवाई टर्मिनल में इस तरह का कोई हादसा हुआ हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं. जिसके चलते हवाई यात्रा प्रभावित हुई थी.

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी रिसाव
बता दें कि 9 मई 2024 को बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल 2 की छत से बारिश का पानी रिसने लगा था. इसके चलते टी2 का बैगेज क्लेम क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ था.

गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे की छत ढही
इसी साल 31 मार्च को तूफान के कारण गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत रूप से ढह गई थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत गिरी
वहीं, 22 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए इंटिग्रेटिड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. उद्घाटन करने के कुछ दिनों बाद, तेज हवाओं के कारण उसकी छत का एक हिस्सा गिर गया.

IGI एयरपोर्ट पर गिरा था मचान
06 अक्टूबर, 2022 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 में एक निर्माण स्थल पर कथित तौर पर मचान से गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हादसा
24 जनवरी 2020 को बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दो टर्मिनलों को जोड़ने वाली छत गिरने से भुवनेश्वर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए थे

चेन्नई में हुआ हादसा
इससे पहले 12 मार्च 2018 को चेन्नई के नए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल के चेक-इन क्षेत्र में जिप्सम की फॉल्स सीलिंग की एक पट्टी गिर गई. हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सेवा में कोई व्यवधान नहीं हुआ.

इससे पहले 02 मई 2016 को भी चेन्नई एयरपोर्ट पर कांच की छत गिर गई थी. इस हादसे में लगभग 13 लोग घायल हो गए थे. वहीं, 13 मई, 2013 को चेन्नई डोमेस्टिक टर्मिनल पर छत के फॉल्स सीलिंग गिर गए. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि उस क्षेत्र में कोई यात्री या हवाई अड्डे का कर्मचारी नहीं था

यह भी पढ़ें- हावेरी: भीषण दुर्घटना में दो बच्चों समेत 13 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.