ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट पर चलेगी एयर ट्रेन, टर्मिनल टू टर्मिनल जाना होगा आसान - Air Train for passengers at IGI

Air Train for passengers at IGI: दिल्ली एयरपोर्ट भारत के बिजी एयरपोर्ट्स में से एक में गिना जाता है. यहां तीन टर्मिनल होने की वजह से अक्सर पैंसेंजर्स को कभी टर्मिनल-1 से 2 पर जाना पड़ता है तो कभी टर्मिनल 3 से 1 का सफर करना पड़ता है. टर्मिनल बदलने में अक्सर पैसेंजर्स के पसीने छूट जाते हैं, या फिर फ्लाइट ही मिस हो जाती है. लेकिन अब इस प्रॉब्लम का हल निकलने वाला है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द चलेगी एयर बस
दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द चलेगी एयर बस (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2024, 7:37 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 11:28 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से टर्मिनल 2 और 3 तक पहुंचना अब आसान होने वाला है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एयर ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. एयर ट्रेन से यात्री बहुत आसानी से टर्मिनल-1 से टर्मिनल 2 और 3 तक पहुंच सकते हैं. अभी जाम के कारण लोग समय से नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे कई बार यात्रियों की फ्लाइट छूट जाती है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने भारत की पहली एयर ट्रेन या आटोमेटेड पीपल मूवर (एपीएम) बनाने के लिए टेंडर जारी किया है.

इस एयर बस से लोग बहुत आसनी से एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल पहुंच सकते हैं. वो भी एक दम फ्री में. लोग इस एयर बस में फ्री में सफर कर सकते हैं. यह एयर ट्रेन 7.7 किलोमी लंबी होगी. एयर ट्रेन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1, टर्मिनल 2, 3 एयरोसिटी और कार्गो सिटी में रुकेगी. 2027 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट से कार्गो सिटी तक एयर ट्रेन चलाने का पूरा प्रोजेक्ट डायल की ओर से सरकार को सौंपा गया था. पहले छह स्टॉप बनाने की योजना थी. बाद में स्टॉप को कम कर दिया गया, जिससे की लोग समय से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

एयर ट्रेन की आवश्यकता क्या है?
दिल्ली एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. यहां से सालाना 7 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं. यह संख्या आने वाले आठ सालों में दोगुनी हो जाएगी. ऐसे में यदि एयर ट्रेन नहीं चलाई गई तो जाम की समस्या बढ़ जाएगी. एयरपोर्ट के टर्मिनलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए काम करना आवश्यक है. टेंडर में कहा गया है कि डायल दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एलिवेटेड, आटोमेटेड पीपल मूवर प्रणाली को डिजाइन करने, निर्माण व संचालन करने का प्रस्ताव करता है. आटोमेटेड पीपल मूवर प्रणाली का उद्देश्य टर्मिनल 1, टर्मिनिल 2 व 3, एयरोसिटी व कार्गोसिटी के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित करना है. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और समय भी बचेगा.

जानिए क्या होती है एयर ट्रेन?
बता दें कि एयर ट्रेन को आटोमेटेड पीपल मूवर (एपीएम) भी कहा जाता है. यह एक तरीके की स्वचालित ट्रेन प्रणाली है. जिसके जरिए एयरपोर्ट पर एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल व महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ा जाता है. इससे यात्री एक से दूसरे टर्मिनल पर आसानी से पहुंच पाते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी शटल बसें चलाई जाती हैं. एयर ट्रेन के आने के बाद शटल बसों की आवश्यकता कम हो जाएगी.

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से टर्मिनल 2 और 3 तक पहुंचना अब आसान होने वाला है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एयर ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. एयर ट्रेन से यात्री बहुत आसानी से टर्मिनल-1 से टर्मिनल 2 और 3 तक पहुंच सकते हैं. अभी जाम के कारण लोग समय से नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे कई बार यात्रियों की फ्लाइट छूट जाती है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने भारत की पहली एयर ट्रेन या आटोमेटेड पीपल मूवर (एपीएम) बनाने के लिए टेंडर जारी किया है.

इस एयर बस से लोग बहुत आसनी से एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल पहुंच सकते हैं. वो भी एक दम फ्री में. लोग इस एयर बस में फ्री में सफर कर सकते हैं. यह एयर ट्रेन 7.7 किलोमी लंबी होगी. एयर ट्रेन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1, टर्मिनल 2, 3 एयरोसिटी और कार्गो सिटी में रुकेगी. 2027 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट से कार्गो सिटी तक एयर ट्रेन चलाने का पूरा प्रोजेक्ट डायल की ओर से सरकार को सौंपा गया था. पहले छह स्टॉप बनाने की योजना थी. बाद में स्टॉप को कम कर दिया गया, जिससे की लोग समय से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

एयर ट्रेन की आवश्यकता क्या है?
दिल्ली एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. यहां से सालाना 7 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं. यह संख्या आने वाले आठ सालों में दोगुनी हो जाएगी. ऐसे में यदि एयर ट्रेन नहीं चलाई गई तो जाम की समस्या बढ़ जाएगी. एयरपोर्ट के टर्मिनलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए काम करना आवश्यक है. टेंडर में कहा गया है कि डायल दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एलिवेटेड, आटोमेटेड पीपल मूवर प्रणाली को डिजाइन करने, निर्माण व संचालन करने का प्रस्ताव करता है. आटोमेटेड पीपल मूवर प्रणाली का उद्देश्य टर्मिनल 1, टर्मिनिल 2 व 3, एयरोसिटी व कार्गोसिटी के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित करना है. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और समय भी बचेगा.

जानिए क्या होती है एयर ट्रेन?
बता दें कि एयर ट्रेन को आटोमेटेड पीपल मूवर (एपीएम) भी कहा जाता है. यह एक तरीके की स्वचालित ट्रेन प्रणाली है. जिसके जरिए एयरपोर्ट पर एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल व महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ा जाता है. इससे यात्री एक से दूसरे टर्मिनल पर आसानी से पहुंच पाते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी शटल बसें चलाई जाती हैं. एयर ट्रेन के आने के बाद शटल बसों की आवश्यकता कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- भारत में कुल कितने हवाई अड्डे हैं, देश का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा एयरपोर्ट कौन सा, जानें

ये भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पुलिस ने तिलकनगर में डाली रेड, नकली वीजा फैक्ट्री का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेशी टूरिस्ट से वसूला 5 गुना अधिक किराया, पुलिस ने कैब चालक को झुंझुनू से पकड़ा

Last Updated : Sep 25, 2024, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.