देहरादून (उत्तराखंड) : राजधानी देहरादून स्थित जौलीग्रांट से उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसा पहली बार है जब अयोध्या और बनारस के लिए यात्री देहरादून और पंतनगर से डायरेक्ट उड़ान भर सकेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट से अयोध्या जाने वाले फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और अन्य लोग भी मौजूद रहे.
दरअसल, सरकार लगातार राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में ये कदम उठाया गया है. इससे पहले देहरादून और पंतनगर से अमृतसर के लिए भी एक डायरेक्ट फ्लाइट चल रही है. वहीं, इससे पहले ऋषिकेश और देहरादून के साथ-साथ हल्द्वानी से भी अयोध्या के लिए रेल सेवा शुरू की गई थी. आज एक कदम और आगे बढ़ाते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की है. मिलेगी खास छूट: खास बात यह है कि आने वाले 20 मार्च तक इन तीन शहरों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को टिकट में भारी छूट भी दी गई है.
20 मार्च तक मात्र ₹1999 में देहरादून से अयोध्या का सफर कर सकेंगे. इससे अयोध्या धाम और श्री राम मंदिर के दर्शन करने वालों को समय के साथ प्रति टिकट पर 5000 का आर्थिक लाभ मिलेगा. वहीं, 20 मार्च के बाद टिकट ₹7000 से अधिक का हो जाएगा. अयोध्या के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट रहेगी.इसके अलावा देहरादून से पंतनगर की यात्रा करने वाले यात्रियों को आज और कल यानी 7 मार्च तक ₹1999 किराया देना होगा जबकि बाकी अन्य दिनों में ₹4,850 किराया होगा. पंतनगर से वाराणसी का किराया ₹6400 रुपये तय किया गया है. दोनों जगह उद्घाटन के बाद 23 मार्च से नियमित फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार से उड़ेंगी.
बता दें कि, देहरादून से अयोध्या के लिए रोजाना एक फ्लाइट सुबह 9.40 पर उड़ान भरेगी और 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. जबकि तय शेड्यूल के मुताबिक अयोध्या से 12.15 बजे फ्लाइट चलेगी जो दोपहर 1.55 पर देहरादून पहुंचेगी. इसके अलावा हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान देहरादून से अमृतसर के लिए नियमित उड़ानें प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ेंगी. इन नियमित उड़ानों का किराया ₹4850 रुपये तय किया गया है.
पढ़ें-