नई दिल्ली : एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार को भारतीय वायुसेना के उप वायुसेना प्रमुख (DCAS) का पदभार संभाल लिया. यह जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वायु सेना मुख्यालय (वायु भवन) में पदभार ग्रहण करने के बाद एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी.
Air Marshal Tejinder Singh has assumed the role of Deputy Chief of the Air Staff (DCAS) at Air HQ. Commissioned into the fighter stream on 13 June 1987, he is a Category 'A' Qualified Flying Instructor with over 4,500 flying hours. An alumnus of the Defence Services Staff College… pic.twitter.com/1IrQVbs6Ls
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 1, 2024
बता दें कि नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व स्टूडेंट रहे एयर मार्शल तेजिंदर को 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में नियुक्त किया गया था. वहीं मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एयर मार्शल 4,500 घंटे से अधिक के उड़ान अनुभव के साथ श्रेणी ‘ए’ योग्य फ्लाइंग प्रशिक्षक हैं. इसके अलावा वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज एवं राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के पूर्व स्टूडेंट हैं.
Air Marshal Ashutosh Dixit assumed the appointment of Air Officer Commanding-in-Chief of Central Air Command on 01 September 2024. Commissioned into the fighter stream of the IAF on 06 December 1986, Air Marshal Dixit is an alumnus of the National Defence Academy, Defence… pic.twitter.com/aNSfNxvcyt
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 1, 2024
तेजिंदर सिंह ने एक लड़ाकू स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली और वह जम्मू-कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग थे. साथ ही बयान में कहा गया है कि उनकी विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों में कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर, एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय, एयर कमोडोर, वायु सेना मुख्यालय में एयर स्टाफ ऑपरेशन्स एवं एसीएएस ऑपरेशन्स आदि शामिल हैं.
इससे पहले तेजिंदर सिंह मेघालय के शिलांग स्थित भारतीय वायुसेना के पूर्वी वायु कमान मुख्यालय में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर थे. उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा 2007 में वायु सेना पदक और 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें - कौन तय करता है आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की यूनिफॉर्म का रंग? हर कलर की होती हो अपनी खासियत