ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कीं - Air India suspends Tel Aviv flights - AIR INDIA SUSPENDS TEL AVIV FLIGHTS

Air India suspends Tel Aviv flights,ईरान और इजराइल के बीच तनवा बढ़ने की वजह से एयर इंडिया ने तेल अवीव की अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Apr 14, 2024, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उड़ानें फिलहाल निलंबित रहेंगी.

एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं. इजराइल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं.

बता दें कि भारत की दो प्रमुख एयरलाइनों - एयर इंडिया और विस्तारा ने ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने की घोषणा की थी. साथ ही कहा था कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने यूरोप और अमेरिकी परिचालन के लिए लंबी उड़ान रूट अपना रहे हैं. इसके अलावा ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारतीय एयरलाइंस यूरोप और मध्य पूर्व के लिए उड़ान रूट बदल रही हैं. इसी क्रम में विस्तारा एयर ने ईरान और इजराइल के बीच चल रहे तनाव के कारण उड़ान पथ में बदलाव के संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा था, 'हम अपनी कुछ उड़ानों के उड़ान-रूट में परिवर्तन कर रहे हैं. ऐसे हालात में परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक रूट उपलब्ध रखा जाता है. इसका उपयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ईरान ने 170 ड्रोन, 120 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, इजरायल ने 90 प्रतिशत हमलों को हवा में किया नष्ट

नई दिल्ली : इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उड़ानें फिलहाल निलंबित रहेंगी.

एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं. इजराइल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं.

बता दें कि भारत की दो प्रमुख एयरलाइनों - एयर इंडिया और विस्तारा ने ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने की घोषणा की थी. साथ ही कहा था कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने यूरोप और अमेरिकी परिचालन के लिए लंबी उड़ान रूट अपना रहे हैं. इसके अलावा ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारतीय एयरलाइंस यूरोप और मध्य पूर्व के लिए उड़ान रूट बदल रही हैं. इसी क्रम में विस्तारा एयर ने ईरान और इजराइल के बीच चल रहे तनाव के कारण उड़ान पथ में बदलाव के संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा था, 'हम अपनी कुछ उड़ानों के उड़ान-रूट में परिवर्तन कर रहे हैं. ऐसे हालात में परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक रूट उपलब्ध रखा जाता है. इसका उपयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ईरान ने 170 ड्रोन, 120 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, इजरायल ने 90 प्रतिशत हमलों को हवा में किया नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.