तिरुवनंतपुरम: एयर इंडिया के एक विमान को बृहस्पतिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. विमान मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहा था. तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान को तुंरत खाली कराया गया. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
Full emergency declared at Thiruvananthapuram airport after bomb threat on Air India flight from Mumbai: Airport sources
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2024
तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार एयर इंडिया के विमान- 657 (बीओएम-टीआरवी) को बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे बम से उड़ाने धमकी मिली. इसके बाद एयरपोर्ट इमरजेंसी घोषित की गई. विमान को सुरक्षित रूप से उतरा गया. इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया. इसके बाद आनन-फानन में विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट का संचालन फिलहाल सुचारू रूप से जारी है. मामले की आगे की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि विशेष पुलिस बल विमान को कब्जे में ले लिया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले जून महीने की शुरुआत में पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से रवाना हुई विस्तारा की एक उड़ान में धमकी भरा नोट मिला था. इसमें बम होने की बात कही गई थी. इसके बाद मुंबई हवाई अड्डे पर अलर्ट घोषित कर दिया गया था. विमान में 294 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इसकी गहन जांच पड़ताल की लेकिन विमान में कथ भी संदिग्ध नहीं मिला. बाद में इस सूचना को फर्जी घोषित कर दिया गया.