ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षित - Air India flight bomb threat - AIR INDIA FLIGHT BOMB THREAT

Air India flight bomb threat: एयर इंडिया के एक विमान को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई. आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाला गया. बम की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया.

Air India flight  bomb threat
एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी(प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 9:38 AM IST

तिरुवनंतपुरम: एयर इंडिया के एक विमान को बृहस्पतिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. विमान मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहा था. तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान को तुंरत खाली कराया गया. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार एयर इंडिया के विमान- 657 (बीओएम-टीआरवी) को बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे बम से उड़ाने धमकी मिली. इसके बाद एयरपोर्ट इमरजेंसी घोषित की गई. विमान को सुरक्षित रूप से उतरा गया. इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया. इसके बाद आनन-फानन में विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट का संचालन फिलहाल सुचारू रूप से जारी है. मामले की आगे की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि विशेष पुलिस बल विमान को कब्जे में ले लिया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले जून महीने की शुरुआत में पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से रवाना हुई विस्तारा की एक उड़ान में धमकी भरा नोट मिला था. इसमें बम होने की बात कही गई थी. इसके बाद मुंबई हवाई अड्डे पर अलर्ट घोषित कर दिया गया था. विमान में 294 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इसकी गहन जांच पड़ताल की लेकिन विमान में कथ भी संदिग्ध नहीं मिला. बाद में इस सूचना को फर्जी घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-पेरिस से आ रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम: एयर इंडिया के एक विमान को बृहस्पतिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. विमान मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहा था. तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान को तुंरत खाली कराया गया. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार एयर इंडिया के विमान- 657 (बीओएम-टीआरवी) को बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे बम से उड़ाने धमकी मिली. इसके बाद एयरपोर्ट इमरजेंसी घोषित की गई. विमान को सुरक्षित रूप से उतरा गया. इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया. इसके बाद आनन-फानन में विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट का संचालन फिलहाल सुचारू रूप से जारी है. मामले की आगे की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि विशेष पुलिस बल विमान को कब्जे में ले लिया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले जून महीने की शुरुआत में पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से रवाना हुई विस्तारा की एक उड़ान में धमकी भरा नोट मिला था. इसमें बम होने की बात कही गई थी. इसके बाद मुंबई हवाई अड्डे पर अलर्ट घोषित कर दिया गया था. विमान में 294 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इसकी गहन जांच पड़ताल की लेकिन विमान में कथ भी संदिग्ध नहीं मिला. बाद में इस सूचना को फर्जी घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-पेरिस से आ रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
Last Updated : Aug 22, 2024, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.