ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की - AIADMK first list of 16 candidates

AIADMK first list of 16 candidates : तमिलनाडु में विपक्षी अन्नाद्रमुक ने बुधवार को तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के पहले सूची की घोषणा कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

AIADMK first list of 16 candidates
अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 2:54 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी. पार्टी महासचिव ई. के. पलानीस्वामी द्वारा जारी सूची में अन्नाद्रमुक ने पूर्व सांसद जे जयवर्धन और पूर्व विधायक डॉ. पी सरवनन को उम्मीदवार बनाया है. अन्य उम्मीदवारों में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हैं. बता दें, राज्य की 39 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव होगा.

जारी सूची में शामिल हैं, रोयापुरम मानो (चेन्नई उत्तर), जे जयवर्धन (चेन्नई दक्षिण), पी विग्नेश (सलेम), एस तमिलमणि (नामक्कल), अतरल अशोककुमार (इरोड), ई राजशेखर (कांचीपुरम), ए एल विजयन (अराक्कोनम), वी जयप्रकाश (कृष्णागिरी), जी वी गजेंद्रन (अरानी), जे भाग्यराज (विल्लुपुरम), पी सरवनन (मदुरै), वी टी नारायणसामी (थेनी), बी इलयापेरुमल (रामनाथपुरम), केआरएल थंगावेल (करूर), एम चंद्रकासन (चिदंबरम), जी सुरजीत शंकर (नागपट्टिनम)

पार्टी महासचिव पलानीस्वामी ने कहा कि एआईएडीएमके गठबंधन में तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से डीएमडीएमके को 5 सीटों पर, एसडीपीआई को 1 सीट पर और पुथिया तमिलगम को 1 सीट पर चुनाव लड़ना है. हमें विश्वास है कि हम मजबूत हैं. हमें विश्वास है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे. हमें इसकी परवाह नहीं है कि लोग सोशल मीडिया पर क्या बात करते हैं. उन्होंने आगे कहा, हम लोगों के साथ गठबंधन में हैं.

पलानीस्वामी ने आगे कहा कि 2014 में एआईएडीएमके को 38 सीटों पर जीत मिली थी. हमारे सांसद उम्मीदवार संसद में तमिलनाडु के लिए आवाज उठाएंगे. तमिलनाडु में एआईएडीएमके सबसे मजबूत पार्टी है. अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेंगे. बता दें, इस बार एआईएडीएमके को एसडीपीआई, तमिल मनीला मुस्लिम लीग, मनिथा नेया जनानायगा काची और पुथिया तमिलगम का समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें-

चेन्नई : तमिलनाडु में विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी. पार्टी महासचिव ई. के. पलानीस्वामी द्वारा जारी सूची में अन्नाद्रमुक ने पूर्व सांसद जे जयवर्धन और पूर्व विधायक डॉ. पी सरवनन को उम्मीदवार बनाया है. अन्य उम्मीदवारों में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हैं. बता दें, राज्य की 39 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव होगा.

जारी सूची में शामिल हैं, रोयापुरम मानो (चेन्नई उत्तर), जे जयवर्धन (चेन्नई दक्षिण), पी विग्नेश (सलेम), एस तमिलमणि (नामक्कल), अतरल अशोककुमार (इरोड), ई राजशेखर (कांचीपुरम), ए एल विजयन (अराक्कोनम), वी जयप्रकाश (कृष्णागिरी), जी वी गजेंद्रन (अरानी), जे भाग्यराज (विल्लुपुरम), पी सरवनन (मदुरै), वी टी नारायणसामी (थेनी), बी इलयापेरुमल (रामनाथपुरम), केआरएल थंगावेल (करूर), एम चंद्रकासन (चिदंबरम), जी सुरजीत शंकर (नागपट्टिनम)

पार्टी महासचिव पलानीस्वामी ने कहा कि एआईएडीएमके गठबंधन में तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से डीएमडीएमके को 5 सीटों पर, एसडीपीआई को 1 सीट पर और पुथिया तमिलगम को 1 सीट पर चुनाव लड़ना है. हमें विश्वास है कि हम मजबूत हैं. हमें विश्वास है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे. हमें इसकी परवाह नहीं है कि लोग सोशल मीडिया पर क्या बात करते हैं. उन्होंने आगे कहा, हम लोगों के साथ गठबंधन में हैं.

पलानीस्वामी ने आगे कहा कि 2014 में एआईएडीएमके को 38 सीटों पर जीत मिली थी. हमारे सांसद उम्मीदवार संसद में तमिलनाडु के लिए आवाज उठाएंगे. तमिलनाडु में एआईएडीएमके सबसे मजबूत पार्टी है. अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेंगे. बता दें, इस बार एआईएडीएमके को एसडीपीआई, तमिल मनीला मुस्लिम लीग, मनिथा नेया जनानायगा काची और पुथिया तमिलगम का समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.