आगरा: पूरे उत्तर प्रदेश की तरह ताजनगरी आगरा में भी बीते एक हफ्ते से भीषण गर्मी के साथ लू चल रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मंगलवार को आगरा का तापमान 48.6 डिग्री दर्ज किया गया था. दिन के तापमान के साथ रात के तापमन में भी बढ़ोतरी से लोग बेहाल हो गए हैं. बुधवार दोपहर को भी आगरा का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. लेकिन तभी शाम होने से पहले करीब चार बजे के आसपास मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. पहले धूल भरी आंधी चली. आंधी इतनी तेज चली की कई जगह टीन शेड और कई होर्डिंग उड़ गए. फिर, आसमान में काले बादल छा गए. शहरभर में तेज हवाएं चलने लगी. उसके बाद जिले के खंदौली, खेरागढ़ और किरावली इलाके में बूंदाबांदी हुई है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
दिल्ली - एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को तापमान 50 डिग्री के पार चला गया. जिसके चलते जन जीवन प्रभावित हो गया. लोग घरों में रहकर खुद को गर्मी से बचाने की जुगत में लगे रहे. लेकिन दोपहर बाद कुछ स्थानों पर अचानक मौसम ने करवट बदली तो लोगों ने राहत की सांस ली, अचानक आसमान में बादल छा गए. उसके बाद हल्की बूंदाबांदी हुई और धूल भरी आंधी चली. नोएडा में भी बुधवार शाम को बारिश हुई और लोगों को बड़ी राहत मिली.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत के इन मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट