पलामूः झारखंड में सहायक पुलिस के जवानों का आंदोलन शुरू हो गया है. सोमवार को राज्य भर में सहायक पुलिस के जवान सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और मंगलवार को रांची में जमा होंगे. मंगलवार को सहायक पुलिस के जवान रांची में मुख्यमंत्री आवास पर धरना और प्रदर्शन करेंगे. रविवार से ही सहायक पुलिस के जवानों का चरणबाद तरीके से आंदोलन शुरू हो गया है. इसको लेकर रविवार को सभी जवान अपने-अपने जिला मुख्यालय में जमा हुए और आंदोलन की रणनीति तय की है.
सहायक पुलिस जवान संघ के विवेका गुप्ता ने बताया कि वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं. सहायक के जवान सीएम आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे. विवेका गुप्ता ने बताया कि वे सात वर्षों से 10 हजार रुपए के मासिक मानदेय पर नौकरी कर रहे हैं. 10 हजार रुपये में परिवार को पालन करना बेहद ही मुश्किल है. झारखंड में पुलिस जवानों की कमी है उनकी मांग है कि उनकी सेवा को पुलिस सेवा में समायोजित किया जाए. उन्होंने बताया कि सेवा को समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं.
नक्सल इलाके के 12 जिलों में हुई थी सहायक पुलिस के जवानों की नियुक्ति
2017 में झारखंड के नक्सल प्रभावित 12 जिलों में सहायक पुलिस के जवानों की अनुबंध पर नियुक्ति हुई थी. पूरे राज्य में ढाई हजार के करीब जवानों को नियुक्त की गई थी. सहायक पुलिस के जवान का अनुबंध प्रत्येक वर्ष बढ़ाया जाता है. संबंधित रेंज के डीआईजी सहायक पुलिस के जवानों कार्यों की समीक्षा करने के बाद अनुबंध को बढ़ाते है. सहायक पुलिस के जवान पिछले कई वर्षों से आंदोलन कर रहे है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा में अब सहायक पुलिस से कार्य नहीं लेने का आदेश, अनुबंध अवधि हुआ समाप्त
इसे भी पढ़ें- सरकार से मिले लिखित आश्वासन के बाद सहायकपुलिस कर्मियों का आंदोलन समाप्त
इसे भी पढ़ें- सहायक पुलिस और सरकार के बीच वार्ता खत्म, देर शाम आंदोलन समाप्त करने की हो सकती है घोषणा