कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) का आयोजन 15 से 31 मई के बीच हाइब्रिड मोड पर करने जा रही है. इसकी तैयारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है. इस एग्जाम में 15 लाख के आस पास अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख खत्म हो गई हैं. इसमें शामिल यूनिवर्सिटी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब वर्तमान में करीब 261 यूनिवर्सिटी में इसमें प्रवेश मिलेगा. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के एजुकेशन एक्सपर्ट व एक्जाम काउन्सलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में शामिल देश की टॉप यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी से प्रवेश दे रही है. इसमें एआईआरएफ की टॉप 10 रैंकिंग में शामिल 6 यूनिवर्सिटी भी सीयूईटी यूजी के जरिए एडमिशन दे रही है. भारत की टॉप 50 यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो उनमें से 15 में प्रवेश इसके जरिए मिल रहा है. इनमें दिल्ली की जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, वाराणसी की बीएचयू व अलीगढ़ की एएमयू शामिल है. जिसमें प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता था, इन यूनिवर्सिटी के सैकड़ो कोर्सेज में कैंडिडेट्स को सीयूईटी यूजी के एग्जाम से ही प्रवेश मिल जाएगा.
3 दिन में बढ़ गई 7 यूनिवर्सिटी, जा सकती है 280 कि पार : एक्सपर्ट कमल सिंह चौहान का कहना है कि बीते साल से लगातार यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में इस साल सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सेंट्रल गवर्न इंस्टिट्यूट की संख्या भी शुरुआत में ही आ गई थी, अब इनमें बढ़ोतरी नहीं हो रही है. इनमें केंद्रीय की 46 स्टेट 39 और सेंट्रल गवर्न इंस्टिट्यूट 10 है, जबकि निजी और यूनिवर्सिटी की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते तीन दिनों में 7 यूनिवर्सिटी बढ़ गई है. वर्तमान में 142 निजी और 24 डीम्ड यूनिवर्सिटी हैं. कुल मिलाकर 261 यूनिवर्सिटी वर्तमान में है और इनमें बढ़ोतरी होने पर 280 से ऊपर एग्जाम के पहले जा सकती हैं, क्योंकि अभी भी परीक्षा में 1 महीने का समय बाकी है.
CUET UG में शामिल NIRF की टॉप 10 में से 6 यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी - रैंक
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली - 3
- हैदराबाद विश्वविद्याल, हैदराबाद - 4
- तेजपुर विश्वविद्यालय, असम - 5
- दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली - 6
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी - 7
- अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ - 10
टॉप 10 से 50 NIRF रैंकिंग में आ रही है यह 9 यूनिवर्सिटी CUET UG में
यूनिवर्सिटी - रैंक
- विश्व भारती, कोलकाता - 11
- पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ - 12
- पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी - 13
- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली-18
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली - 21
- वनस्थली विद्यापीठ, निवाई राजस्थान - 29
- राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर - 34
- जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सोलन हरियाणा - 37
- डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश - 39