ETV Bharat / bharat

हावड़ा-मुंबई मेल रेल हादसाः टाटानगर स्टेशन पर अलर्ट, कई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया मार्ग - Howrah Mumbai Mail train accident

Train Accident in jharkhand. हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. वहीं कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं.

After Howrah Mumbai Mail train accident alert at Tatanagar station and many trains cancelled
दुर्घटनास्थल और टाटानगर स्टेशन पर बने हेल्प डेस्क की तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 9:50 AM IST

जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबम्बू में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जबकि दो यात्रियों की मौत हो गई है. घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. हेल्प डेस्क के साथ रेलवे अस्पताल और निजी अस्पताल भी अलर्ट है. मेन लाइन में हादसा होने के करण कई ट्रेन के परिचालन को रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेन के रूट को बदला गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबम्बू के पास हावड़ा मुंबई मेल के 18 कोच बेपटरी हो गए हैं. घटना अहले सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर घटी है. घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर रेलवे के एआरएम अभिषेक सिंघल और अन्य अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए है. चार रिलीफ ट्रेन को अलग अलग समय पर टाटानगर से रवाना किया गया है.
आपको बता दे की जिस वक्त घटना घटी यात्री सोये हुए थे. इस ट्रेन हादसा मे दो यात्रियों की मौत हुई है. जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. हादसे में मारे गए दोनों यात्री एसी कोच वी-4 में सफर कर रहे थे.
आपको बता दें कि हावड़ा मुंबई मेल मे कुल 22कोच थे. जिनमें 6 स्लीपर, सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 5, पेंट्री कोच 1, एक ब्रेक सह यात्री और एक सामान्य कोच है. घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. जबकि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी हेल्प डेस्क बनाया गया है. मेन लाइन में ट्रेन हादसा के बाद तीन पैसेंजर लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेन का मार्ग बदला गया है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के मैनेजर ए एल राव ने बताया कि घायलों के टाटानगर आने पर उनके इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के संदर्भ मे जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. टाटानगर से चार रिलीफ ट्रेन भेजी गयी है.

इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. आरा से दुर्ग जाने वाली साऊथ बिहार टाटानगर नहीं आएगी. खड़गपुर झारग्राम धनबाद पेसेंजर, बड़बिल टाटा हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस तीनों ट्रेन रद्द हैं. कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.

CANCELLATION:

1)08432/08431(CTC-PURI-CTC)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

2)08445/08446(CTC-PRDP-CTC-)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

3)08438/08437-(CTC-BHC-CTC)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

4)08441/08442-(BBS-BAM-BBS)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

5-18021/18022-(KGP-KUR-KGP)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

6-12278/12277-(PURI-HWH-PURI) JCO 31.07.24 IS CANCELLED

SHORT TERMINATION AND SHORT ORIGINATION:

1)08534(PSA-CTC)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT KUR AND 08533(CTC-PSA)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX-KUR SERVICE BETWEEN KUR-CTC-KUR WILL REMAIN CANCELLED.

2)08422(GNPR-CTC)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT KUR AND 08421(CTC-GNPR)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX-KUR SERVICE BETWEEN KUR-CTC-KUR WILL REMAIN CANCELLED.

3)08555(BHC-DSPL)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT BBSN AND 08556-(DSPL-BHC)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX￾KUR SERVICE BETWEEN BBSN-DSPL-BBSN WILL REMAIN CANCELLED.

4)08415(JER-PUI)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT CTC AND 08416(PUI-JER)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX-CTC SERVICE BETWEEN CTC-PURI-CTC WILL REMAIN CANCELLED.

5-18125(ROU-PURI) JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT ANGL AND 18126(PURI-ROU)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX ANGL SERVICE BETWEEN ANGL-PURI-ANGL WILL REMAIN CANCELLED.

RE-SCHEDULING

1-12278(PURI-HWH)JCO-30.07.24 WILL BE RE-SCHEDULLED AT 10:45 HRS INSTEAD OF 05:45 HRS.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हुई बेपटरी, कई यात्री घायल - Howrah Mumbai Mail Express derailed

हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा: दो यात्रियों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Train accident in Jharkhand

जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबम्बू में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जबकि दो यात्रियों की मौत हो गई है. घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. हेल्प डेस्क के साथ रेलवे अस्पताल और निजी अस्पताल भी अलर्ट है. मेन लाइन में हादसा होने के करण कई ट्रेन के परिचालन को रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेन के रूट को बदला गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबम्बू के पास हावड़ा मुंबई मेल के 18 कोच बेपटरी हो गए हैं. घटना अहले सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर घटी है. घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर रेलवे के एआरएम अभिषेक सिंघल और अन्य अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए है. चार रिलीफ ट्रेन को अलग अलग समय पर टाटानगर से रवाना किया गया है.
आपको बता दे की जिस वक्त घटना घटी यात्री सोये हुए थे. इस ट्रेन हादसा मे दो यात्रियों की मौत हुई है. जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. हादसे में मारे गए दोनों यात्री एसी कोच वी-4 में सफर कर रहे थे.
आपको बता दें कि हावड़ा मुंबई मेल मे कुल 22कोच थे. जिनमें 6 स्लीपर, सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 5, पेंट्री कोच 1, एक ब्रेक सह यात्री और एक सामान्य कोच है. घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. जबकि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी हेल्प डेस्क बनाया गया है. मेन लाइन में ट्रेन हादसा के बाद तीन पैसेंजर लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेन का मार्ग बदला गया है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के मैनेजर ए एल राव ने बताया कि घायलों के टाटानगर आने पर उनके इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के संदर्भ मे जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. टाटानगर से चार रिलीफ ट्रेन भेजी गयी है.

इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. आरा से दुर्ग जाने वाली साऊथ बिहार टाटानगर नहीं आएगी. खड़गपुर झारग्राम धनबाद पेसेंजर, बड़बिल टाटा हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस तीनों ट्रेन रद्द हैं. कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.

CANCELLATION:

1)08432/08431(CTC-PURI-CTC)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

2)08445/08446(CTC-PRDP-CTC-)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

3)08438/08437-(CTC-BHC-CTC)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

4)08441/08442-(BBS-BAM-BBS)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

5-18021/18022-(KGP-KUR-KGP)JCO-30.07.24 IS CANCELLED

6-12278/12277-(PURI-HWH-PURI) JCO 31.07.24 IS CANCELLED

SHORT TERMINATION AND SHORT ORIGINATION:

1)08534(PSA-CTC)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT KUR AND 08533(CTC-PSA)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX-KUR SERVICE BETWEEN KUR-CTC-KUR WILL REMAIN CANCELLED.

2)08422(GNPR-CTC)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT KUR AND 08421(CTC-GNPR)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX-KUR SERVICE BETWEEN KUR-CTC-KUR WILL REMAIN CANCELLED.

3)08555(BHC-DSPL)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT BBSN AND 08556-(DSPL-BHC)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX￾KUR SERVICE BETWEEN BBSN-DSPL-BBSN WILL REMAIN CANCELLED.

4)08415(JER-PUI)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT CTC AND 08416(PUI-JER)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX-CTC SERVICE BETWEEN CTC-PURI-CTC WILL REMAIN CANCELLED.

5-18125(ROU-PURI) JCO-30.07.24 WILL BE SHORT TERMINATED AT ANGL AND 18126(PURI-ROU)JCO-30.07.24 WILL BE SHORT ORIGINATED EX ANGL SERVICE BETWEEN ANGL-PURI-ANGL WILL REMAIN CANCELLED.

RE-SCHEDULING

1-12278(PURI-HWH)JCO-30.07.24 WILL BE RE-SCHEDULLED AT 10:45 HRS INSTEAD OF 05:45 HRS.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हुई बेपटरी, कई यात्री घायल - Howrah Mumbai Mail Express derailed

हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा: दो यात्रियों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Train accident in Jharkhand

Last Updated : Jul 30, 2024, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.