ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बारिश का कहर; मिंटो रोड पर गाड़ी और ट्रक डूबे, कई इलाकों की सड़कों पर भारी जलभराव - Delhi flooded after Rain

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 7:35 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 8:16 AM IST

Delhi flood: दिल्ली में भारी बारिश के बाद इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं. मिंटो रोड से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर लगता है कि दिल्ली में बाढ़ आ गई है, यहां एक कार और एक ट्रक पानी में डूब गए हैं. इसके अलावा दिल्ली के बहुत से इलाकों में भारी जलभराव की वजह से जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है.

दिल्ली में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात,
दिल्ली में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, (SOURCE: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में सड़के पानी से लबालब भर चुकी हैं. कई जगहों पर सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है. हालत ये है कि मिंटो रोड पर भारी जलजमाव के बीच एक गाड़ी पूरी तरह डूब गई है. इसके अलावा दिल्ली के शांति पथ पर भी सड़क पर भारी जलभराव की स्थिति देखी जा रही है.

गुरुवार से ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह तक सड़कों पर जलभराव हो गया है. दिल्ली के मिंटो रोड से जो तस्वीर सामने आई है ऐसी तस्वीर आपने देश के उन इलाकों में देखी होगी जहां बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन जाते हैं. इस वक्त दिल्ली भी ऐसे ही बाढ़ रूपी जलजमाव को झेल रही है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं. दिल्ली के मधुविहार इलाके में सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरा, चार लोग गंभीर रूप से घायल, कई गाड़ियां दबीं

नई दिल्ली: राजधानी में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में सड़के पानी से लबालब भर चुकी हैं. कई जगहों पर सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है. हालत ये है कि मिंटो रोड पर भारी जलजमाव के बीच एक गाड़ी पूरी तरह डूब गई है. इसके अलावा दिल्ली के शांति पथ पर भी सड़क पर भारी जलभराव की स्थिति देखी जा रही है.

गुरुवार से ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह तक सड़कों पर जलभराव हो गया है. दिल्ली के मिंटो रोड से जो तस्वीर सामने आई है ऐसी तस्वीर आपने देश के उन इलाकों में देखी होगी जहां बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन जाते हैं. इस वक्त दिल्ली भी ऐसे ही बाढ़ रूपी जलजमाव को झेल रही है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं. दिल्ली के मधुविहार इलाके में सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरा, चार लोग गंभीर रूप से घायल, कई गाड़ियां दबीं

Last Updated : Jun 28, 2024, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.