ETV Bharat / bharat

भाटी के बाद अब कांग्रेस नेता हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी - Threats to Harish Chaudhary - THREATS TO HARISH CHAUDHARY

राजस्थान में नेताओं को बदमाशों की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है. शनिवार को जहां शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी दी गई थी, तो वहीं अब बाड़मेर के ही कांग्रेस नेता हरिश चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है.

THREATS TO HARISH CHAUDHARY
THREATS TO HARISH CHAUDHARY
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 1:04 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान में सभी 25 सीटों पर शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर नेताओं को एक के बाद एक धमकियां दी जा रही है. शनिवार को पहले जहां शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का मामला सामने आया था, तो वहीं अब शनिवार को ही रात होते-होते बाड़मेर के कांग्रेस नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिल गई. यह धमकी भी सोशल मीडिया पर ही दी गई.

सोशल मीडिया पर 'वीपी बना' नाम के अकाउंट से हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी में कहा गया है कि " हरीश चौधरी थोड़े दिन का ही मेहमान है. हम हरीश चौधरी को मौत के घाट उतार देंगे." इस धमकी के स्क्रीन शार्ट के सामने आने के बाद हरीश चौधरी के समर्थक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता हरीश चौधरी फिलहाल दिल्ली गए हुए हैं.

एसपी ने SHO को सौंपी जांच : उक्त मामले को लेकर हरीश चौधरी की ओर से बालोतरा पुलिस को शिकायत दी गई है. बालोतरा एसपी कुंदन कुंवरिया ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. एसएचओ को इस संबंध में जांच सौंपी गई है. जल्द ही पता लगाकर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी, समर्थकों ने SP को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा देने की मांग - Death Threat to Ravindra Bhati

गोदारा गैंग ने दी थी भाटी को धमकी : बता दें कि शनिवार को ही शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया धमकी मिली थी. भाटी को रोहित गोदारा कपुरीसर नाम की आईडी से धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है - " भाटी अगर इसी तरह उछलने की कोशिश करेगा तो उसका काम तमाम कर देंगे." धमकी मिलने के बाद भाटी ने कहा कि " म्हारी सुरुक्षा हाफे, म्हारी डोकरी कर से" यानी मेरी सुरक्षा भगवान करेंगे.

बाड़मेर. राजस्थान में सभी 25 सीटों पर शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर नेताओं को एक के बाद एक धमकियां दी जा रही है. शनिवार को पहले जहां शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का मामला सामने आया था, तो वहीं अब शनिवार को ही रात होते-होते बाड़मेर के कांग्रेस नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिल गई. यह धमकी भी सोशल मीडिया पर ही दी गई.

सोशल मीडिया पर 'वीपी बना' नाम के अकाउंट से हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी में कहा गया है कि " हरीश चौधरी थोड़े दिन का ही मेहमान है. हम हरीश चौधरी को मौत के घाट उतार देंगे." इस धमकी के स्क्रीन शार्ट के सामने आने के बाद हरीश चौधरी के समर्थक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता हरीश चौधरी फिलहाल दिल्ली गए हुए हैं.

एसपी ने SHO को सौंपी जांच : उक्त मामले को लेकर हरीश चौधरी की ओर से बालोतरा पुलिस को शिकायत दी गई है. बालोतरा एसपी कुंदन कुंवरिया ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. एसएचओ को इस संबंध में जांच सौंपी गई है. जल्द ही पता लगाकर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी, समर्थकों ने SP को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा देने की मांग - Death Threat to Ravindra Bhati

गोदारा गैंग ने दी थी भाटी को धमकी : बता दें कि शनिवार को ही शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया धमकी मिली थी. भाटी को रोहित गोदारा कपुरीसर नाम की आईडी से धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है - " भाटी अगर इसी तरह उछलने की कोशिश करेगा तो उसका काम तमाम कर देंगे." धमकी मिलने के बाद भाटी ने कहा कि " म्हारी सुरुक्षा हाफे, म्हारी डोकरी कर से" यानी मेरी सुरक्षा भगवान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.