ETV Bharat / bharat

घर वापस जाने के डर से बीटेक छात्र ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खुद को बताया आतंकवादी - केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

Student Called Himself Terrorist, Kempegowda International Airport, कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंजीनियरिंग के एक छात्र ने खुद को आतंकवादी बताकर एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया. दरअसल छात्र पढ़ाई में ठीक नहीं था, जिसके चलते उसके घरवालों ने उसे वापस बुलाया था. लेकिन वह डर की वजह से घर नहीं जाना चाहता था, जिसके चलते उसने यह तरकीब लगाई.

Bengaluru Airport
बेंगलुरु एयरपोर्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 2:57 PM IST

देवनहल्ली: पढ़ाई में खराब प्रदर्शन करने वाले एक बीटेक छात्र ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुद को आतंकवादी बताकर और यह कहकर दहशत फैला दी कि अगर वह घर जाएगा तो उसके माता-पिता उसे डांटेंगे. बाद में यह घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में पढ़ रहे लखनऊ के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि यह घटना 17 फरवरी की रात को देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई. एक इंजीनियरिंग छात्र जिसे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 151731 से बेंगलुरु से लखनऊ की यात्रा करनी थी, उसने फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले अपना मन बदल लिया और फ्लाइट से बाहर आ गया.

एयरलाइन स्टाफ ने इसकी जानकारी सीआईएसएफ अधिकारियों को दी. बाद में जब सीआईएसएफ जवानों ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक आतंकवादी है. इससे एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि छात्र के खिलाफ केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शिकायत दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सीआईएसएफ अधिकारियों ने कहा कि हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. गिरफ्तार छात्र बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण उसके माता-पिता ने उसे घर आने के लिए कहा. उसे डर था कि अगर वह घर गया तो उसके माता-पिता उसे डांटेंगे. वह घर नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने आतंकवादी होने का नाटक किया.

देवनहल्ली: पढ़ाई में खराब प्रदर्शन करने वाले एक बीटेक छात्र ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुद को आतंकवादी बताकर और यह कहकर दहशत फैला दी कि अगर वह घर जाएगा तो उसके माता-पिता उसे डांटेंगे. बाद में यह घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में पढ़ रहे लखनऊ के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि यह घटना 17 फरवरी की रात को देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई. एक इंजीनियरिंग छात्र जिसे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 151731 से बेंगलुरु से लखनऊ की यात्रा करनी थी, उसने फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले अपना मन बदल लिया और फ्लाइट से बाहर आ गया.

एयरलाइन स्टाफ ने इसकी जानकारी सीआईएसएफ अधिकारियों को दी. बाद में जब सीआईएसएफ जवानों ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक आतंकवादी है. इससे एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि छात्र के खिलाफ केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शिकायत दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सीआईएसएफ अधिकारियों ने कहा कि हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. गिरफ्तार छात्र बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण उसके माता-पिता ने उसे घर आने के लिए कहा. उसे डर था कि अगर वह घर गया तो उसके माता-पिता उसे डांटेंगे. वह घर नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने आतंकवादी होने का नाटक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.