श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार केंद्र शासित प्रदेश में हुए सभी घोटालों की जांच करेगी, क्योंकि लोग सच जानना चाहते हैं.
अमेरिका द्वारा उद्योगपति गौतम अडाणी पर लगाए रिश्वत घोटाले के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री फारूक ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, "बहुत सी चीजों की जांच धीरे-धीरे की जाएगी और चीजें सामने आएंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जल शक्ति विभाग में 3,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. लोग इन चीजों के बारे में जानना चाहते हैं."
फारूक अब्दुल्ला जल शक्ति विभाग में कथित घोटाले के बारे में टिप्पणी कर रहे थे. दरअसल, पूर्व नौकरशाह अशोक परमार ने विभाग में 3000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था और भारत सरकार और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कथित घोटाले की जांच करने का आग्रह किया था. लेकिन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया था.
#WATCH👇 || Everything will be investigated gradually including Jal Shakti fraud of Rs 3000 cr reported by an officer. This is @OmarAbdullah's Government, people want to know everything: says Dr.Farooq Abdullah in response to a question about #Adani charged by US over bribe plot.… pic.twitter.com/4v5NtgwWUV
— KNS (@KNSKashmir) November 21, 2024
फारूक ने कहा कि भारत सरकार को आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए और इसकी जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग की गई है. मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार इसे (आरोपों को) गंभीरता से लेगी और इसकी जांच करेगी; यह कैसे हुआ और इसके क्या कारण हैं. पहले भी आरोप लगे हैं." उन्होंने कहा कि आरोप बहुत गंभीर हैं.
अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने अरबपति गौतम अडाणी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का कथित रूप से हिस्सा होने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडाणी समूह ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- गौतम अडाणी केस में आया आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन का नाम, जानें क्या हैं आरोप