मैंगलोर: अभिनेता प्रकाश राज ने बिना नाम लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाने वाले देश के नेता सबसे महान अभिनेता हैं. वह 2019 में एक गुफा में घुस गए थे. अब वह कैमरा पकड़कर पानी में घुस गए हैं. अगले चुनाव के लिए चांद पर भी जा सकते हैं.
अभिनेता प्रकाश राज शहर के कर्नाटक के मैंगलोर स्थित यूनिटी मैदान, थोककोट में आयोजित डीवाईएफआई के 12वें राज्य सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले ऐसे नेता थे जो आजादी के लिए उपवास करते थे. लेकिन अब एक नेता हैं जो मंदिर के उद्घाटन के लिए उपवास करते हैं. वह दिन में पांच बार अपनी पोशाक बदलते हैं. वह एक कर्कश लाउडस्पीकर हैं. यहां तक कि स्टेशन मास्टर ने भी उतना झंडा नहीं दिखाया होगा जितना उन्होंने वंदे भारत को दिखाया है.
उन्होंने कहा कि एक कलाकार होने के नाते बोलना मेरी जिम्मेदारी है. जब समस्याएं होती हैं तो मुझे आकर खड़ा होना पड़ता है. अगर हम चुप रहें तो भी शरीर की चोटें ठीक हो सकती हैं. लेकिन जितना हम चुप रहते हैं, देश को चोट उतनी ही बढ़ती है. उन्होंने कहा कि एक कलाकार चुप रहता है, ऐसा लगता है जैसे पूरा समाज चुप हो जाता है. लोकतंत्र में संवेदनशीलता होनी चाहिए.
उसने पूछा कि देश में आरएसएस और बीजेपी जैसी कोई अपहरण टीम नहीं है. अगर आप राम मंदिर, मस्जिद, हिंदू धर्म आदि के बारे में बात करते हैं तो आप कितने आंदोलन करेंगे? इसके बाद हड़प्पा, मोहनजादड़ो बचा रह जायेगा. तो क्या आप वापस जाएंगे? पाषाण युग तक?
उन्होंने कहा कि मुस्लिम देश में पेट्रोल मिलता है. पेट्रोल नहीं चाहिए तो बैलगाड़ी में जाओगे क्या? इस बार जीत गए तो और भी शर्म और इज्जत खो देंगे. ये बंदर बनाने के लिए घूम रहे हैं. एक बार जब यह हिंदू राष्ट्र बन जाएगा, तो वे फिर से जाति व्यवस्था शुरू कर देंगे.