नई दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा की तरफ से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले भारत रंग महोत्सव और भारत के अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव की शुरुआत 1 फरवरी से होगी. NSD का यह 25वां भारत रंग महोत्सव है. खास बात यह है कि इस बार बॉलीवुड और वेब सीरीज के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भारत रंग महोत्सव का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. पंकज एनएसडी के पूर्व छात्र रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: इसे भी पढ़ें: Delhi Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी
बता दें कि इस बार भारत का 'अंतर्राष्ट्रीय रंग महोत्सव' 20 दिन का होगा. यह 1 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा. इस बार के महोत्सव में विदेशी नाटकों को भी शामिल किया जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से बीते 4 वर्षों के विदेशी नाटकों को महोत्सव में शामिल नहीं किया गया था.
मिली जानकरी के मुताबिक, इस बार महोत्सव में 1000 नाटकों को एंट्री मिली है. इसमें से केवल 70 नाटकों को ही रंग महोत्सव के लिए चुना जाएगा. वहीं इस बार रंग महोत्सव को देश के 9 अलग-अलग राज्यों में प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिसा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, जम्मू कश्मीर और बिहार को शामिल किया गया है. वहीं 12 फरवरी से 21 फरवरी 2024, रंग महोत्सव के अंतिम 10 दिनों के सभी मंचन दिल्ली में आयोजित किये जाएंगे.
गौरतलब है कि 2019 में आयोजित भारत रंग महोत्सव में 15 विदेशी नाटकों को शामिल किया गया था. इसके बाद कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन की वजह से ऐसा नहीं किया जा सका. पहले यह महोत्सव 21 दिन के लिए केवल दिल्ली में ही आयोजित होता था. लेकिन पिछले दो वर्षों से यह 9 राज्यों के बाद अंतिम के 10 दिन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रशिक्षण लेने के बाद 2006 में 'ओमकारा', 2010 में 'रावण' और 2012 में 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में किरदार निभाए. हाल ही में आई उनकी 'मैं अटल हूं' को लोगों ने काफी पसंद किया है. इसके अलावा उन्होंने कई चर्चित वेब सीरीज में भी दमदार किरदार निभाए हैं. वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' ने तो उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी की.
ये भी पढ़ें: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्रों ने 'पार्टी' नामक नाटक का किया मंचन