ETV Bharat / bharat

बस्तर में लाल आतंक को बड़ा झटका, आईईडी ब्लास्ट के बाद दंतेवाड़ा में 15 नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर से दो माओवादी पकड़े गए - Action On Maoists In Bastar - ACTION ON MAOISTS IN BASTAR

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सिक्योरिटी फोर्स की टीम 26 मई को गीदम के गुमलनार में सर्चिंग पर थी. इस दौरान एक आईईडी धमाका हुआ. उसके बाद फोर्स ने कुल 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दूसरी सफलता सुरक्षाबलों को बीजापुर में मिली है. यहां से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.

ACTION ON MAOISTS IN BASTAR
बस्तर में नक्सल फ्रंट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 7:45 PM IST

Updated : May 28, 2024, 7:54 PM IST

दंतेवाड़ा पुलिस का बयान (ETV BHARAT)

दंतेवाड़ा: बस्तर में नक्सल फ्रंट पर सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की टीम ने 15 नक्सलियों को एक साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 26 मई को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम संयुक्त अभियान पर थी. इस दौरान जब सुरक्षाबलों के जवान गीदम के गुमलनार इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम को देखकर एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस धमाके में फोर्स को कुछ नहीं हुआ. उसके बाद सिक्योरिटी फोर्स को देखकर नक्सली भागने लगे. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों का पीछा किया और 15 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि बीजापुर से फोर्स ने दो नक्सलियों को अरेस्ट किया है.

BASTAR FIFTEEN NAXALITES ARRESTED
नक्सलियों से सामान बरामद (ETV BHARAT)

"26 मई रविवार को सुरक्षाबलों की टीम शाम को साढ़े चार बजे सर्चिगं के दौरान गुमलनार के जंगलों में आगे बढ़ रही थी. तबी टेकरी के पास डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों को देखकर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. उसके बाद कुछ नक्सली इधर उधर भागने लगे. जिस पर सुरक्षाबलों के जवानों ने उनका पीछा किया और आठ पुरुष एवं सात महिला नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया": उन्नति ठाकुर, डीएसपी, दंतेवाड़ा

गुमलनार और मुस्तलनार के जंगलों से नक्सली गिरफ्तार: सभी 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी गुमलनार और मुस्तलनार के जंगलों से की गई है. अरेस्ट होने वाले नक्सलियों में आठ पुरुष नक्सली और 7 महिला नक्सली हैं. पूछताछ में माओवादियों ने बताया कि वह सुरक्षा बलों की टीम को निशाना बनाने की प्लानिंग में थे. इसलिए वह जंगल में छिपे हुए थे. नक्सलियों के पास से एक जिंदा आईईडी, बिजली के तार, डेटोनेटर, माओवादी पर्चे और अन्य दैनिक उपयोग के सामान को जब्त किया गया है.

गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम

  1. कुमारी जमली माड़वी
  2. कुमारी गल्ले मड़काम
  3. मुड़े बेंजाम
  4. कुमारी जब्बो कलमू
  5. कुमारी मंगो पोड़ियाम
  6. कुमारी सोनी ओयाम
  7. सन्नो सोढ़ी
  8. धु़वा मड़काम
  9. बुटलू उर्फ खुटा माड़वी
  10. सोमडू उर्फ दुर्रा माड़वी
  11. हिड़मो उर्फ केषा पोड़ियाम
  12. देवा मड़कम
  13. मड्डा मड़काम
  14. मनीराम मड़काम
  15. कुमारी गल्ले पोड़ियाम

बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार: सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने बीजापुर से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों ग्रामीण की हत्या और आगजनी की घटनाओं में शामिल थे. गिरफ्तार होने वाले नक्सलियों में बुधराम उर्फ दुला और लच्छू कतलाम हैं. थाना कुटरु से दोनों की गिरफ्तारी हुई है. बुधराम ऊर्फ दुला ने 14 मार्च 2024 को पेठा में एक ग्रामीण की हत्या की थी. इसके अलावा वह 26 मई 2024 को पुलिस पार्टी की रेकी करने के लिए साप्ताहिक बाजार आया हुआ था. उसके पबाद इसकी गिरफ्तारी हुई. दूसरा नक्सली लच्छू कतलम जिसकी उम्र 36 साल साल है वह 10 जनवरी 2022 को केतलुनार में ग्रामीण की हत्या में शामिल था. उसके बाद उसने फरवरी 2022 में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. 28 नवंबर 2023 को वह दरभा सड़क पर आईईडी भी लगाने की घटना में शामिल रहा है. नक्सलियों के खिलाफ दो स्थाई वारंट लंबित है.

एक साथ 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुरक्षाबलों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. पुलिस का दावा है इन नक्सलियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

बस्तर में बैकफुट पर लाल आतंक, बीजापुर में अलग अलग क्षेत्रों से 5 नक्सली गिरफ्तार

बस्तर में लाल आतंक के बुरे दिन, दो दिनों में 12 नक्सली गिरफ्तार

बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दंतेवाड़ा में पांच नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा पुलिस का बयान (ETV BHARAT)

दंतेवाड़ा: बस्तर में नक्सल फ्रंट पर सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की टीम ने 15 नक्सलियों को एक साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 26 मई को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम संयुक्त अभियान पर थी. इस दौरान जब सुरक्षाबलों के जवान गीदम के गुमलनार इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम को देखकर एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस धमाके में फोर्स को कुछ नहीं हुआ. उसके बाद सिक्योरिटी फोर्स को देखकर नक्सली भागने लगे. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों का पीछा किया और 15 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि बीजापुर से फोर्स ने दो नक्सलियों को अरेस्ट किया है.

BASTAR FIFTEEN NAXALITES ARRESTED
नक्सलियों से सामान बरामद (ETV BHARAT)

"26 मई रविवार को सुरक्षाबलों की टीम शाम को साढ़े चार बजे सर्चिगं के दौरान गुमलनार के जंगलों में आगे बढ़ रही थी. तबी टेकरी के पास डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों को देखकर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. उसके बाद कुछ नक्सली इधर उधर भागने लगे. जिस पर सुरक्षाबलों के जवानों ने उनका पीछा किया और आठ पुरुष एवं सात महिला नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया": उन्नति ठाकुर, डीएसपी, दंतेवाड़ा

गुमलनार और मुस्तलनार के जंगलों से नक्सली गिरफ्तार: सभी 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी गुमलनार और मुस्तलनार के जंगलों से की गई है. अरेस्ट होने वाले नक्सलियों में आठ पुरुष नक्सली और 7 महिला नक्सली हैं. पूछताछ में माओवादियों ने बताया कि वह सुरक्षा बलों की टीम को निशाना बनाने की प्लानिंग में थे. इसलिए वह जंगल में छिपे हुए थे. नक्सलियों के पास से एक जिंदा आईईडी, बिजली के तार, डेटोनेटर, माओवादी पर्चे और अन्य दैनिक उपयोग के सामान को जब्त किया गया है.

गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम

  1. कुमारी जमली माड़वी
  2. कुमारी गल्ले मड़काम
  3. मुड़े बेंजाम
  4. कुमारी जब्बो कलमू
  5. कुमारी मंगो पोड़ियाम
  6. कुमारी सोनी ओयाम
  7. सन्नो सोढ़ी
  8. धु़वा मड़काम
  9. बुटलू उर्फ खुटा माड़वी
  10. सोमडू उर्फ दुर्रा माड़वी
  11. हिड़मो उर्फ केषा पोड़ियाम
  12. देवा मड़कम
  13. मड्डा मड़काम
  14. मनीराम मड़काम
  15. कुमारी गल्ले पोड़ियाम

बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार: सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने बीजापुर से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों ग्रामीण की हत्या और आगजनी की घटनाओं में शामिल थे. गिरफ्तार होने वाले नक्सलियों में बुधराम उर्फ दुला और लच्छू कतलाम हैं. थाना कुटरु से दोनों की गिरफ्तारी हुई है. बुधराम ऊर्फ दुला ने 14 मार्च 2024 को पेठा में एक ग्रामीण की हत्या की थी. इसके अलावा वह 26 मई 2024 को पुलिस पार्टी की रेकी करने के लिए साप्ताहिक बाजार आया हुआ था. उसके पबाद इसकी गिरफ्तारी हुई. दूसरा नक्सली लच्छू कतलम जिसकी उम्र 36 साल साल है वह 10 जनवरी 2022 को केतलुनार में ग्रामीण की हत्या में शामिल था. उसके बाद उसने फरवरी 2022 में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. 28 नवंबर 2023 को वह दरभा सड़क पर आईईडी भी लगाने की घटना में शामिल रहा है. नक्सलियों के खिलाफ दो स्थाई वारंट लंबित है.

एक साथ 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुरक्षाबलों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. पुलिस का दावा है इन नक्सलियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

बस्तर में बैकफुट पर लाल आतंक, बीजापुर में अलग अलग क्षेत्रों से 5 नक्सली गिरफ्तार

बस्तर में लाल आतंक के बुरे दिन, दो दिनों में 12 नक्सली गिरफ्तार

बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दंतेवाड़ा में पांच नक्सली गिरफ्तार

Last Updated : May 28, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.