ETV Bharat / bharat

सुकमा में माओवादियों पर कार्रवाई, एक साथ आठ नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में पुलिस फोर्स की टीम ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सभी तीन थाना क्षेत्र से अरेस्ट किए गए हैं.

SUKMA NAXALITES ARRESTED
सुकमा में नक्सली अरेस्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

सुकमा: सुकमा पुलिस को नक्सलवाद के मोर्चे पर जंग में बड़ी सफलता मिली है. जिले के अलग अलग स्थानों से आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को पुलिस ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. मीडिया को दिए बयान में सुकमा पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सभी नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने नक्सलियों से पूछताछ भी की है.

सुकमा में किन इलाकों से हुई नक्सलियों की गिरफ्तारी ?: सुकमा में पुलिस फोर्स ने मंगलवार को चिंतलनार थाना क्षेत्र से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. जबकि कोंटा और चिंतागुफा से एक एक माओवादियों की गिरफ्तारी हुई है. इस एक्शन में सुकमा पुलिस के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ की टीम शामिल रही है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 165वीं और 150वीं बटालियन और कोबरा की टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी. कोबरा टीम सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई है. जिसका नाम कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन है. कोबरा टीम की 201वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए: सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली पुरुष हैं और उनकी उम्र 20 से 55 साल केक बीच है. चिंतलनार से गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से डेटोनेटर वायर, पटाखे, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर और माओवादी बैनर बरामद किए गए हैं. इससे पहले 28 अक्टूबर को सुकमा में दो स्थानों से कुल 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. उसके एक दिन बाद 8 नक्सलियों को अरेस्ट किया गया. बीते दो दिनों में 27 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.

सोर्स: पीटीआई

इनामी महिला नक्सली समेत पांच ने किया सरेंडर, सुशीला उर्फ ​​बुज्जी पर था 5 लाख का इनाम

धनतेरस पर सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, 3 इनामी समेत 19 नक्सली अरेस्ट

बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी

सुकमा: सुकमा पुलिस को नक्सलवाद के मोर्चे पर जंग में बड़ी सफलता मिली है. जिले के अलग अलग स्थानों से आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को पुलिस ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. मीडिया को दिए बयान में सुकमा पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सभी नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने नक्सलियों से पूछताछ भी की है.

सुकमा में किन इलाकों से हुई नक्सलियों की गिरफ्तारी ?: सुकमा में पुलिस फोर्स ने मंगलवार को चिंतलनार थाना क्षेत्र से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. जबकि कोंटा और चिंतागुफा से एक एक माओवादियों की गिरफ्तारी हुई है. इस एक्शन में सुकमा पुलिस के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ की टीम शामिल रही है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 165वीं और 150वीं बटालियन और कोबरा की टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी. कोबरा टीम सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई है. जिसका नाम कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन है. कोबरा टीम की 201वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए: सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली पुरुष हैं और उनकी उम्र 20 से 55 साल केक बीच है. चिंतलनार से गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से डेटोनेटर वायर, पटाखे, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर और माओवादी बैनर बरामद किए गए हैं. इससे पहले 28 अक्टूबर को सुकमा में दो स्थानों से कुल 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. उसके एक दिन बाद 8 नक्सलियों को अरेस्ट किया गया. बीते दो दिनों में 27 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.

सोर्स: पीटीआई

इनामी महिला नक्सली समेत पांच ने किया सरेंडर, सुशीला उर्फ ​​बुज्जी पर था 5 लाख का इनाम

धनतेरस पर सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, 3 इनामी समेत 19 नक्सली अरेस्ट

बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.