रांचीः दिल्ली और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शख्स रांची के कांके इलाके का रहने वाला है.
टेक्निकल सेल की मदद से हुआ गिरफ्तार
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी की मांग करने वाले कांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस भी 24 घंटे से रांची में डेरा डाले हुए थी. टेक्निकल सेल की मदद धमकी देने वाले शख्स को पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया गया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा धमकी देने वाले शख्स को शिकंजे में लिया गया है.
... ताकि बेटी का प्रेमी फंस जाए!
रांची एसएसपी ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स की बेटी का एक युवक से साथ प्रेम संबंध था, जिससे पिता काफी नाराज था. आरोपी की बेटी को बातचीत करने के लिए उसके प्रेमी मोइद ने उसे एक मोबाइल दिया था. जिसका पता पिता को भी चल गया था. मोइद से बदला लेने की नीयत से आरोपी ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के द्वारा दिए मोबाइल से रांची सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेज दिया ताकि वह पुलिस के चक्कर में फंस जाए. लेकिन पुलिस द्वारा टेक्निकल सेल की मदद से असल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला
शुक्रवार 6 दिसंबर को संजय सेठ के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा संदेश भेजा गया. जिसको लेकर उनके दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. साथ ही इस घटना से झारखंड के डीजीपी को भी अवगत कराया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वालों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में ही दिल्ली पुलिस की एक टीम रांची आई. जहां उन्होंने शनिवार को रांची के कांके इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे गहन पूछताछ की थी.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी, दिल्ली में एफआईआर दर्ज
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को धमकीः हिरासत में लिए गये दो लोग, दिल्ली पुलिस भी कर रही पूछताछ