ETV Bharat / bharat

नेपाल में भीषण सड़क हादसा, लुंबिनी नदी में गिरी यात्री बस, 6 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

Bus falls into Lumbini river in Nepal भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भीषण बस हादसा हुआ है. एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लुंबिनी नदी में गिर गई. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बस में 51 यात्री सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Nepal bus accident
नेपाल बस हादसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 1:35 PM IST

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): पड़ोसी देश नेपाल में भीषण बस दुर्घटना से हड़कंप मच गया. नेपाल के दाढिंग में घाटबेंसी स्थान पर यात्रियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क से लुढ़ककर यात्री बस नदी में जा गिरी. नदी में गहरा पानी होने के कारण बस की सिर्फ छत ही दिखाई दे रही है.

नेपाल में भीषण बस हादसा: नेपाल में हुए इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 बस यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. इन घायलों को इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है. बस में कुल 51 यात्री सवार थे. बाकी घायलों का इलाज गजुरी के अस्पताल में किया जा रहा है. नदी में डूबी बस में से 38 सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है.

लुंबिनी नदी में गिरी यात्री बस: ये बस बुधवार सुबह नेपाल के कपिलवस्तु से काठमांडू को रवाना हुई थी. यात्री बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जब वह पहाड़ी क्षेत्र से नदी की ऊपरी रोड से गुजर रही थी. बस संख्या लु 2 ख 2121 नं की बस कपिलवस्तु से काठमांडू जाते समय सुबह लगभग 5 बजे अंधेरे में दाढिंग के गजुरी गांव पालिका 5 के घाटबेंसी नामक जगह में असंतुलित हो कर नीचे लुंबिनी नदी में गिर गई. बस के नदी में गिरते ही चीख पुकार मच गई.

बस हादसे में 6 लोगों की मौत: नेपाल के जिला प्रहरी कार्यालय धाढिंग के प्रहरी प्रवक्ता उप निरीक्षक संतुलाल प्रसाद जैसवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 51 यात्री और चालक सवार थे. प्रहरी प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक 38 सवारियों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. 7 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को काठमांडू भेज दिया गया है. बाकियों का इलाज गजुरी के अस्पताल में किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त बस चालक 38 वर्षीय हरी राम निवासी रूपंदेही लुंबिनी संस्कृति नगरपालिका 9 को नेपाल प्रहरी ने पकड़ लिया है. उससे बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों के बारे में जानकारी ली जा रही है. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों के रेस्क्यू का कार्य जारी था.
ये भी पढ़ें: भारतीय सीमा के पास नेपाल में भीषण सड़क हादसा, वाहन खाई में गिरने से बच्चे की मौत, 16 लोग घायल

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): पड़ोसी देश नेपाल में भीषण बस दुर्घटना से हड़कंप मच गया. नेपाल के दाढिंग में घाटबेंसी स्थान पर यात्रियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क से लुढ़ककर यात्री बस नदी में जा गिरी. नदी में गहरा पानी होने के कारण बस की सिर्फ छत ही दिखाई दे रही है.

नेपाल में भीषण बस हादसा: नेपाल में हुए इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 बस यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. इन घायलों को इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है. बस में कुल 51 यात्री सवार थे. बाकी घायलों का इलाज गजुरी के अस्पताल में किया जा रहा है. नदी में डूबी बस में से 38 सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है.

लुंबिनी नदी में गिरी यात्री बस: ये बस बुधवार सुबह नेपाल के कपिलवस्तु से काठमांडू को रवाना हुई थी. यात्री बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जब वह पहाड़ी क्षेत्र से नदी की ऊपरी रोड से गुजर रही थी. बस संख्या लु 2 ख 2121 नं की बस कपिलवस्तु से काठमांडू जाते समय सुबह लगभग 5 बजे अंधेरे में दाढिंग के गजुरी गांव पालिका 5 के घाटबेंसी नामक जगह में असंतुलित हो कर नीचे लुंबिनी नदी में गिर गई. बस के नदी में गिरते ही चीख पुकार मच गई.

बस हादसे में 6 लोगों की मौत: नेपाल के जिला प्रहरी कार्यालय धाढिंग के प्रहरी प्रवक्ता उप निरीक्षक संतुलाल प्रसाद जैसवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 51 यात्री और चालक सवार थे. प्रहरी प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक 38 सवारियों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. 7 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को काठमांडू भेज दिया गया है. बाकियों का इलाज गजुरी के अस्पताल में किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त बस चालक 38 वर्षीय हरी राम निवासी रूपंदेही लुंबिनी संस्कृति नगरपालिका 9 को नेपाल प्रहरी ने पकड़ लिया है. उससे बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों के बारे में जानकारी ली जा रही है. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों के रेस्क्यू का कार्य जारी था.
ये भी पढ़ें: भारतीय सीमा के पास नेपाल में भीषण सड़क हादसा, वाहन खाई में गिरने से बच्चे की मौत, 16 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.