ETV Bharat / bharat

पिता मुख्तार की स्मृति प्रार्थना सभा में पहुंचा अब्बास अंसारी, दिन गुजरेगा परिवार के साथ, रात कटेगी जेल में - Abbas Ansari Mukhtar prayer meeting

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से 3 दिनों की पैरोल मिली है. पैरोल के पहले दिन सोमवार को वह पिता मुख्तार की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में पहुंचा. शाम को उसे फिर गाजीपुर जेल ले जाया जाएगा.

अब्बास अंसारी 3 दिनों की पैरोल पर है.
अब्बास अंसारी 3 दिनों की पैरोल पर है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 1:05 PM IST

अब्बास अंसारी को आज उसके आवास पर ले जाया गया. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सोमवार को जिला जेल से उसके पैतृक आवास ले जाया गया. सुप्रीम कोर्ट से 3 दिनों की पैरोल मिलने के बाद उसे कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया है. आज अब्बास अपने पिता की स्मृति में आयोजित एक प्रार्थना सभा में हिस्सा ले रहा है. शाम को उसे वापस गाजीपुर जेल ले जाया जाएगा.

मोहम्मदाबाद में आयोजित अपने पिता मुख्तार अंसारी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में अब्बास शरीक हुआ. अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से 12 जून तक की कस्टडी पैरोल मिली है. उसे रविवार को कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया था. कासगंज जेल की प्रिजन वैन सुबह 5 बजे अब्बास को लेकर गाजीपुर जेल पहुंची थी.

अब्बास अंसारी 10 से 12 जून तक दिन में अपने घर पर परिजनों के साथ रह सकेगा. शाम को उसे वापस गाजीपुर जेल लाया जाएगा. रात में अब्बास अंसारी को गाजीपुर जेल में ही रहना होगा. यह रूटीन 12 जून तक रहेगा. पैरोल खत्म होने के बाद अब्बास अंसारी को 13 जून को वापस कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

फिलहाल अब्बास अंसारी को भारी सुरक्षा के बीच गाजीपुर से मोहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक घर ले जाया गया है. अब्बास को इससे पूर्व चित्रकूट जेल में रखा गया था. नियमों की अनदेखी कर जेल में पत्नी से मिलने का मामला सामने आने पर उसे कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया था. उसे 2023 में कासगंज जेल भेजा गया.

मुख्तार की मौत के बाद दूसरी बार अब्बास अंसारी अपने पैतृक घर पहुंचा है. इससे पहले वह कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ गाजीपुर लाया गया था, तब वह अपने पिता की याद में फातिहा में शामिल हो पाया था. पिछली बार वह अप्रैल महीने में गाजीपुर लाया गया था.

यह भी पढ़ें : मंत्रियों के जरिए अवध, पश्चिम और पूरब को साध रही भाजपा, ब्रज क्षेत्र को भी मिला प्रतिनिधित्व

अब्बास अंसारी को आज उसके आवास पर ले जाया गया. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सोमवार को जिला जेल से उसके पैतृक आवास ले जाया गया. सुप्रीम कोर्ट से 3 दिनों की पैरोल मिलने के बाद उसे कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया है. आज अब्बास अपने पिता की स्मृति में आयोजित एक प्रार्थना सभा में हिस्सा ले रहा है. शाम को उसे वापस गाजीपुर जेल ले जाया जाएगा.

मोहम्मदाबाद में आयोजित अपने पिता मुख्तार अंसारी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में अब्बास शरीक हुआ. अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से 12 जून तक की कस्टडी पैरोल मिली है. उसे रविवार को कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया था. कासगंज जेल की प्रिजन वैन सुबह 5 बजे अब्बास को लेकर गाजीपुर जेल पहुंची थी.

अब्बास अंसारी 10 से 12 जून तक दिन में अपने घर पर परिजनों के साथ रह सकेगा. शाम को उसे वापस गाजीपुर जेल लाया जाएगा. रात में अब्बास अंसारी को गाजीपुर जेल में ही रहना होगा. यह रूटीन 12 जून तक रहेगा. पैरोल खत्म होने के बाद अब्बास अंसारी को 13 जून को वापस कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

फिलहाल अब्बास अंसारी को भारी सुरक्षा के बीच गाजीपुर से मोहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक घर ले जाया गया है. अब्बास को इससे पूर्व चित्रकूट जेल में रखा गया था. नियमों की अनदेखी कर जेल में पत्नी से मिलने का मामला सामने आने पर उसे कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया था. उसे 2023 में कासगंज जेल भेजा गया.

मुख्तार की मौत के बाद दूसरी बार अब्बास अंसारी अपने पैतृक घर पहुंचा है. इससे पहले वह कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ गाजीपुर लाया गया था, तब वह अपने पिता की याद में फातिहा में शामिल हो पाया था. पिछली बार वह अप्रैल महीने में गाजीपुर लाया गया था.

यह भी पढ़ें : मंत्रियों के जरिए अवध, पश्चिम और पूरब को साध रही भाजपा, ब्रज क्षेत्र को भी मिला प्रतिनिधित्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.