ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, देखें लिस्ट - HARIYANA AAP Star Campaigner List - HARIYANA AAP STAR CAMPAIGNER LIST

Haryana assembly elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 40 लोगों के नाम दिए गए हैं. इसमें पहले नंबर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. जबकि दूसरे नंबर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 9:38 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है. सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इलेक्शन कमीशन को हरियाणा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए दी गई सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम पहले नंबर पर है, जबकि वह तिहाड़ जेल में हैं. लिस्ट में कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम है.

हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के स्टाफ प्रचारकों की सूची में कुल 40 लोगों के नाम दिए गए हैं. इसमें पहले नंबर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, तीसरे नंबर पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, चौथे नंबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान, पांचवें नंबर पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह, छठे नंबर पर डॉक्टर संदीप पाठक, सातवें नंबर पर पंकज कुमार गुप्ता, आठवें नंबर पर एनडी गुप्ता, नौवें नंबर पर डॉक्टर सुशील गुप्ता और दसवें नंबर पर गोपाल राय हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची (ETV BHARAT)

वहीं, आम आदमी पार्टी के स्टाफ प्रचारकों की सूची में 11वें नंबर पर राघव चढ़ा, 12वें नंबर पर सत्येंद्र जैन, 13वें नंबर पर आतिशी, 14वें नंबर पर सौरभ भारद्वाज, 15वें नंबर पर कैलाश गहलोत, 16वें नंबर पर इमरान हुसैन, 17वें नंबर पर रखी, 18वें नंबर पर अमन अरोड़ा, 19वें नंबर पर चेतन सिंह और 20वें नंबर पर हरजोत सिंह का नाम है. इसके अतिरिक्त 20 अन्य लोगों के नाम हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में है, लेकिन ये तिहाड़ जेल में हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत अन्य दिग्गज नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. बुधवार को 11 सितंबर को आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और शक्ति प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है. सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इलेक्शन कमीशन को हरियाणा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए दी गई सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम पहले नंबर पर है, जबकि वह तिहाड़ जेल में हैं. लिस्ट में कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम है.

हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के स्टाफ प्रचारकों की सूची में कुल 40 लोगों के नाम दिए गए हैं. इसमें पहले नंबर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, तीसरे नंबर पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, चौथे नंबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान, पांचवें नंबर पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह, छठे नंबर पर डॉक्टर संदीप पाठक, सातवें नंबर पर पंकज कुमार गुप्ता, आठवें नंबर पर एनडी गुप्ता, नौवें नंबर पर डॉक्टर सुशील गुप्ता और दसवें नंबर पर गोपाल राय हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची (ETV BHARAT)

वहीं, आम आदमी पार्टी के स्टाफ प्रचारकों की सूची में 11वें नंबर पर राघव चढ़ा, 12वें नंबर पर सत्येंद्र जैन, 13वें नंबर पर आतिशी, 14वें नंबर पर सौरभ भारद्वाज, 15वें नंबर पर कैलाश गहलोत, 16वें नंबर पर इमरान हुसैन, 17वें नंबर पर रखी, 18वें नंबर पर अमन अरोड़ा, 19वें नंबर पर चेतन सिंह और 20वें नंबर पर हरजोत सिंह का नाम है. इसके अतिरिक्त 20 अन्य लोगों के नाम हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में है, लेकिन ये तिहाड़ जेल में हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत अन्य दिग्गज नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. बुधवार को 11 सितंबर को आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और शक्ति प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.