कैथल: आम आदमी पार्टी ने अपने दो कार्यक्रम के लिए कैथल चुनाव आयोग से परमिशन मांगी थी, लेकिन उनके दोनों आवेदन को रिजेक्ट कर दिए गए. आवेदन रिजेक्ट करने के कमेंट में भद्दी गाली लिखी गई. मामला सामने आने के बाद 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले में अब कैथल हेडक्वार्टर डीएसपी उमेद सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. कैथल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
दो युवक गिरफ्तार: डीएसपी उमेद सिंह ने बताया "हमारे पास चुनाव से संबंधित कैथल एसडीएम कार्यालय की तरफ से शिकायत मिली थी. जिस पर हमने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज करने के बाद पूछताछ में जो तथ्य सामने आए. उसके बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. गिरफ्तार युवकों का नाम शिवांग और प्रवीण है. जो राधा स्वामी कॉलोनी कैथल के रहने वाले हैं. इन्होंने ही इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था".
'सस्पेंडेड कर्मचारी शामिल नहीं': डीएसपी ने बताया कि इस मामले में जिस प्रकार का भी काम हुआ है. वो बाहर से किया गया है. प्रवीण नाम का लड़का सरकारी नौकरी पर है. जो एनिमल हसबेंडरी में अटेंडेट लगा हुआ है. एसडीएम कार्यालय का कोई भी कर्मचारी इस मामले में लिप्त नहीं पाया गया है. डीएसपी उमेद सिंह ने बताया इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले लड़कों की क्या मंशा थी. इसका जवाब रिमांड के बाद और पूछताछ के बाद पता चल पाएगा.
युवकों ने कबूल किया जुर्म: अभी तक की जांच में पता चला है कि इन लड़कों ने घर बैठकर ही इस काम को अंजाम दिया. इन लड़कों ने कबूल भी किया है और इन लड़कों को कैथल से ही गिरफ्तार किया गया है. अब रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि किसी शह पर उन्होंने ये काम किया. इसके अलावा एसडीएम कार्यालय से जिन पांच लड़कों को सस्पेंड किया गया है. उनका इस पूरे घटनाक्रम में कोई रोल नहीं है.
रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी पुलिस: डीएसपी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम परमिशन की एप्लीकेशन पहले ही आई हुई थी. दोनों आरोपियों ने उसे खोलकर देख लिया होगा और गलत जवाब लिख दिया. शिवांग नाम का लड़का ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल हुआ था. हो सकता है कि उसके द्वारा ही पासवर्ड लीक किया गया हो. शिवांग कैथल के गुहला में जूनियर प्रोग्रामर (JP) ड्यूटी करता है.